Advertisment

हर की पौड़ी घाट: गंग नहर बंद, जल विहीन हुई हर की पौड़ी, शरद पूर्णिमा के मौके पर स्नान से वंचित हुए श्रद्धालु

गंग नहर की सफाई के लिए खाली किया गया हर की पैड़ी घाट, त्योहार पर नहीं कर पाएंगे श्रद्धालुओं स्नान, 20 दिनों के लिए बंद रहेगा स्नान

author-image
Bansal news
हर की पौड़ी घाट: गंग नहर बंद, जल विहीन हुई हर की पौड़ी, शरद पूर्णिमा के मौके पर स्नान से वंचित हुए श्रद्धालु

Har ki Paudhi: अगर आप उत्तराखंड (Uttrakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) में स्नान करने का मन बना रहे हैं तो रुक जाइए, क्योंकि इस समय गंग नहर की सफाई और गंदगी निकालने का काम चल रहा है, और 20 दिनों के लिए हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) में स्नान बंद कर दिया गया है.

Advertisment

publive-image

गंग नहर की सफाई के लिए श्रद्धालुओं को हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट पर स्नान करने से रोक दिया गया है। यहां साफ-सफाई, गंदगी हटाने और जरूरी रखरखाव के लिए पानी खाली किया जाता है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिवाली की रात तक काम पूरा हो जाएगा, और एक बार फिर पानी छोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- शिरडी-शनि शिंगणापुर के दर्शन करना हुआ आसान: आपके लिए IRCTC लाया किफायती टूर प्लान, पैकेज में रहना-खाना-घूमने फ्री

अब दिवाली की रात तक काम पूरा होने के बाद इसे खोला जाएगा। इससे हर की पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. हर साल दशहरे से लेकर दिवाली (Diwali 2024) तक यहां यह स्थिति देखने को मिलती है।

Advertisment

शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालु नहीं कर सके स्नान 

publive-image

इन 20 दिनों के दौरान, गंग नहर को बंद कर दिया जाता है और सफाई की जाती है। धार्मिक नगरी हरिद्वार में चल रहे गंगा बांध से श्रद्धालु तो निराश हैं ही, हर की पौड़ी का ब्रह्मकुंड भी जलविहीन हो गया है. ऐसे में शरद पूर्णिमा के दिन भी श्रद्धालु यहां स्नान नहीं कर पाए हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से कानपुर तक 570 किलोमीटर लंबी उत्तराखंड गंग नहर का निर्माण ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल पीबी कोटली के निर्देशन में साल 1842 में किया गया था। यह नहर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के बड़े हिस्से में पीने के पानी की आपूर्ति करती है।

publive-image

अब जब नहर को सफाई के लिए बंद कर दिया गया है तो इन प्रभावित इलाकों में पानी का संकट पैदा हो सकता है. धार्मिक स्थल होने के कारणल लोगों की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखाने के लिए हर की पौड़ी और अन्य घाटों पर जलस्तर को थोड़ा बनाए रखा गया है. इसी प्रकार, सती घाट और मार्ग पर अन्य महत्वपूर्ण गंगा घाटों पर एस्केप चैनल के माध्यम से पानी का प्रवाह जारी रहेगा।

गंगा महासभा ने जताई आपत्ति

publive-image

गंगा महासभा के अध्यक्ष तन्मय वशिष्ठ के मुताबिक, उन्होंने सिंचाई विभाग की इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई अच्छी बात है, लेकिन श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि हर की पौड़ी, कुशा घाट, विष्णु घाट तथा गणेश घाट पर कम से कम 1000 क्यूसेक जल प्रवाह बनाए रखा जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- भिखारियों को रुपए की जगह दिए जाएंगे कूपन: कलेक्‍टर ने शुरू की अनूठी पहल, क्‍या है इसकी वजह, जानें पूरी डिटेल

haridwar diwali ganga Rishikesh uttrakhand sharad purnima Har ki Pauri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें