कटनी। जिले में एक ठगी की घटना हुई थी। इस मामले में अब पुलिस ने दिल्ली से दो ऐसे हाई प्रोफाइल ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जो शहर के व्यापारियों से पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठते थे। पुलिस के मुताबिक, मनोज कस्तवार को गौरव शर्मा नाम के एक युवक ने कॉल करके पेट्रोल पंप खुलवाने के विषय में चर्चा की थी और इसके एवज में अलग-अलग खातों में करीब 2 करोड़ 14 लाख रुपए जमा करवा लिए।
मुख्य आरोपी है गौरव शर्मा
वहीं जब भी मनोज पेट्रोल पंप के बारे में बात करता तो गौरव शर्मा गोलमोल जवाब देकर बात को टाल देता। जिसके बाद फरियादी ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई फिलहाल पुलिस, घटना के मुख्य आोरोपी गौरव शर्मा को पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है।
आरोपी महिला से हुई पूछताछ
मनोज कस्तवार ने कोतवाली पुलिस के पास धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले से सबंधित दिल्ली में बैठे दो लोगों से संपर्क किया और उन्हें कटनी बुलाया गया। वहीं आरोपी महिला और पुरुष से पूछताछ भी की गई।
आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए बरामद
वहीं दोनो आरोपियों के पास से 11 लाख 51 हजार रु और एक i20 कार बरामद की गई हैं। वहीं दोनों के बैंक खातों को होल्ड कर दिया गया हैं। इस पूरे मामले में मुख्य मास्टर माइंड गौरव शर्मा को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है।
ये भी पढ़ें:
Hollywood Star Kevin Spacey: हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को मिली कोर्ट से राहत, इस मामले में हुए बरी
MP News: आज कटनी दौरे पर CM Shivraj, आज वापसी के बाद 30 जुलाई को अमित शाह फिर आएंगे एमपी
Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के लिए आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है आज का दिन, जानें अपना आज का राशिफल