Advertisment

Noida News: नोएडा में साइबर ठगी की रकम से सोना खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनसे रुपये ऐंठता।

author-image
Bansal news
साइबर ठगों का शिकार हुई नागपुर की महिला बैंक मैनेजर, ऑनलाइन सामान बेचने के लिए डाला था विवरण

नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनसे रुपये ऐंठता और उन रुपयों के आधार पर बड़े-बड़े आभूषण कारोबारियों से सोने के सिक्के खरीद कर लाखों रुपये की ठगी करता था। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने कहा कि सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर भूपेंद्र, हेमंत, सचिन तथा ध्रुव को गिरफ्तार किया।

Advertisment

इनके पास से पुलिस ने दो लाख रुपये नकद तथा सोना गिरवी रखकर कर्ज देने वाली एक कंपनी में जमा तीन लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन तथा अन्य उपकरण बरामद किए हैं। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ समय पहले हैदराबाद पुलिस ने भी इन लोगों को पकड़ा था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी विभिन्न लोगों से संपर्क कर उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनके खाते से रकम निकाल लेते और ‘रेजर-पे’ ऐप के माध्यम से बड़े-बड़े सुनारों से संपर्क करके उन्हें रकम हस्तांतरित करते तथा उनके यहां से सोना लेते थे।

ये भी पढ़ें:

Advertisment
uttar pradesh news Noida News Noida crime noida cyber crime Noida Cyber fraud fake firm in Noida Noida fake firm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें