/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/77-3.jpg)
नई दिल्ली। मिट्टी के गणेशजी तो Ganeshotsav 2021 Chocolate Ganesh आपने कई बार बनाए होंगे। लेकिन इस बार गणेश उत्सव के लिए हम आपको बताते हैं कुछ खास। जिससे आप पर्यावरण को भी सुरक्षित रख पाएंगे। जी हां इस बार हम आपको बता रहे हैं कि घर पर आप चाकलेट से गणेश जी कैसे बना सकते हैं।
जन्माष्टमी के बाद अब 10 सितंबर से गणेशोत्सव प्रारंभ होने वाले हैं। इसके लिए महंगे और हानिकारक पदार्थों वाले गणेश जी की मूर्ति खरीदने से बचें। इस गणेशोत्सव अपने घर में चॉकलेट से गणेश जी की मूर्ति बनाएं।
ऐसे बनाएं चाकलेट के गणेश जी
1 — चॉकलेट गणेश बनाने के लिए सबसे Ganeshotsav 2021 Chocolate Ganesh पहले चॉकलेट को फ्रिज से निकालकर 15 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें। फिर इसका बेस बनाने के लिए सबसे पहले चॉकलेट की एक बड़ी बाॅल लें। उसे गोलाकार शेप देते हुए आधार बनाएंं।
2 — अब दूसरा बेस बनाने के लिए चॉकलेट का एक दूसरा गोला लें। इससे इतने बड़ा गोला बनाएं जो पहले वाले बाॅल से छोटा आकार बनाए। इसे भी फैलाकार आयताकार शेप दें। अब एक बाॅल लेकर उसे इन दोनों बेस के सेंटर में रख दें।
3 — गणेश जी के पैरों को आकार देने के लिए एक चॉकलेट बाॅल लें और उसे पैर का आकार देते हुए बीच वाली बॉल से चिपका कर दूसरे बेस पर रख दें। अब दूसरा पैर बनाने के लिए एक और चॉकलेट बाॅल लें और इसे भी पैर का शेप देते हुए सेंटर से चिपका कर पहले बेस पर रख दें।
4 — गणेश जी के पेट को आकार देने के Ganeshotsav 2021 Chocolate Ganesh लिए एक बड़ा गोला लें। इसे पीछे से चपटा व आगे से गोल रखें। इस चॉकलेट बाॅल को सेंटर वाले चॉकलेट बॉल के ऊपर रखें।
5 — गणेश जी का सीना बनाने के लिए चॉकलेट बॉल लें। इसे पेट वाले बाॅल के ऊपर अच्छी तरह से लगा दें।
6 — अब दो चॉकलेट बाॅल लेंकर गणेश जी के हाथ बनाएं। एक हाथ आशीर्वाद देने की मुद्रा में रखें और दूसरे हाथ पर चॉकलेट का मोदक बनाएं।
7 — सिर बनाने के लिए एक छोटे से चॉकलेट बाॅल को गणेश जी के सीने पर रखें। 8 8 — नुकीली चीज से आंखों को आकार दें। चॉकलेट की छोटी गोलियों की मदद से कान और सूंड भी बनाएं।
9 — पतली-पतली स्ट्रिप्स वाली चॉकलेट से गणेश जी की पगड़ी बनाएं। नुकीली चीज से बेस पर डिजाइन दें। पैर पर लाइने बनाते हुए धोती का आकार दें।
10 — गणेश जी के पेट पर नाभि और सूंड पर हल्की-हल्की धारियां बनाएं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें