Advertisment

Ganesha Sculpture: यहां है भगवान भोलेनाथ का पूजन करते श्री गणेश की महाभारत कालीन मूर्ति

Ganesha Sculpture: यहां है भगवान भोलेनाथ का पूजन करते श्री गणेश की महाभारत कालीन मूर्ति Here is the primitive idol of Shri Ganesha worshiping Lord Bholenath

author-image
Bansal News
Ganesha Sculpture: यहां है भगवान भोलेनाथ का पूजन करते श्री गणेश की महाभारत कालीन मूर्ति

मनीष तिवारी. सागर। वैसे तो प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के देशभर में अनेकों मंदिर और अद्भुत प्रतिमाएं हैं। लेकिन आज हम आपको भगवान गणेश की एक ऐसी अद्वितीय प्रतिमा के दर्शन कराएंगे जिन के दरबार में कभी हीरे जवाहरात के बाजार लगा करते थे। भगवान गणेश की प्रतिमा शायद ही आपने कभी देखी हो।

Advertisment

सागर भोपाल रोड पर राहतगढ़ के नजदीक हरे-भरे जंगलों के बीच बीना नदी किनारे कभी एक नगर बसता था जिसे पाटन नगर कहा जाता था। इस नगर के मध्य एक विशाल गणपति मंदिर था जो कि अब सिर्फ एक छोटे से मंदिर में सिमट कर रह गया है कहते हैं किस नवनिर्मित मंदिर में विराजमान शिवलिंग और भगवान गणेश की प्रतिमा महाभारत कालीन है।

कभी नदी के किनारे बसा पाटन नगर का हिस्सा था। और इस मंदिर के प्रांगण में हीरे जवाहरात के बाजार लगते थे। जहां दूर-दूर से राजे रजवाड़े और अन्य लोग हाथी घोड़ों से खरीदारी करने आते थे। लेकिन किसी दैवीय प्रकोप के कारण यह नगर उजाड़ हो गया। अब यहां की बस मंदिर के कुछ अवशेष और भगवान गणेश की प्रतिमा शिवलिंग ही शेष रह गया है।

 भगवान गणेश की प्रतिमा शरीफ 8 से 10 फीट ऊंची है, जिनके दाएं और बाएं क्रमशः रिद्धि सिद्धि की प्रतिमाएं भी बनी हुई है भगवान गणेश के आगे एक विशाल शिवलिंग है जिसमें लिंग के ऊपर भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा बनी हुई है। दवा किया जाता है कि यह शिवलिंग भारतवर्ष में अद्वितीय है।

Advertisment

कुछ स्थानीय लोग ऐसे भी हैं जो दावा करते हैं कि उनके पूर्वज इसी पाटन गांव का हिस्सा हुआ करते थे उन्होंने अपने पूर्वजों से इसकी कहानी सुननी है लेकिन यह गांव उजाड़ क्यों हुआ यह किसी को नहीं पता।

hindi news sagar news MADHYA PRADESH HINDI NEWS Bhagwan Diamond Jewels Market Ganesha Sculpture Kartikeya Lord Bholenath Patan Nagar Primordial Statue Rahatgarh News Riddhi-Siddhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें