Advertisment

गणेश विषर्जन विशेष: इस तरह करें गणेश विषर्जन घर आएगी सुख, समृद्धि एवं लक्ष्मी

Bhopal: गणेश चतुर्थी का त्यौहार हिन्दू धर्म की आस्था का केंद्र है। इस त्यौहार को हिन्दू धर्म के लोग बड़ी धूम-धाम के साथ मानते हैं। हर साल की

author-image
Bansal news
गणेश विषर्जन विशेष: इस तरह करें गणेश विषर्जन घर आएगी सुख, समृद्धि एवं लक्ष्मी

Bhopal: गणेश चतुर्थी का त्यौहार हिन्दू धर्म की आस्था का केंद्र है। इस त्यौहार को हिन्दू धर्म के लोग बड़ी धूम-धाम के साथ मानते हैं। हर साल की तरह इस साल भी लोगों ने अपने-अपने घरों में गणेश भगवान की स्थापना की है और कई गली, मुहल्लों में हर साल की तरह झांकी बैठाई गई है।

Advertisment

वैसे तो गणेशोत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। लेकिन आप अपनी श्रद्धा अनुसार एक दिन और डेढ़ दिन से लेकर तीन,पांच, सात या 10 दिनों तक के लिए बप्पा को घर ला सकते हैं। कई लोग, तीन दिनों बाद, कई लोग 5 दिनों के बाद और कई लोग 9 दिनों के बाद गणेश विषर्जन करते हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर लोग 9 दिनों तक गणेश जी की स्थापना करके 10वें दिन अतः अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विषर्जन करते हैं। खैर आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि किस तरह से गणेश विषर्जन करने से आपके घर में सुख, समृद्धि एवं लक्ष्मी आ सकती है।

इस विधि से करें गणेश विषर्जन-

सबसे पहले गणेश विसर्जन के दिन सुबह स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की विधि अनुसार पूजा करें। गणेश पूजन के समय बप्पा को कुमकुम, हल्दी, नारियल और अक्षत अर्पित करें। यह सभी बप्पा की प्रिय चीजें मानी गई हैं।

इसके बाद उन्हें मोदक और लड्डू का भोग लगाएं। फिर धूप, दीप और अगरबत्ती से उनकी पूजा करें और "ॐ गं गणपतये नमः" मंत्र का जाप करें। अब एक साफ चौकी पर गंगाजल का छिड़काव करें और उस पर स्वास्तिक बनाएं। इसके पश्चात अक्षत डालें फिर उस पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। इसके बाद चौकी के सभी किनारों पर सुपारी रखें और बप्पा की मूर्ति इस पर स्थापित करें। फिर इस चौकी के साथ किसी पवित्र नदी या पोखरे के किनारे बप्पा का विसर्जन करें।

Advertisment

आज कल शहरों में गणेश बप्पा के विषर्जन के लिए नगर-निगम द्वारा पंडाल लगाए जा रहे हैं आप वहां भी गणपति बाप्पा का विषर्जन कर सकते हैं। याद रहे बप्पा का विसर्जन करने से पहले कपूर से उनकी आरती की जाती है। विसर्जन करते समय भगवान गणेश का ध्यान करते हुए उनसे अगले साल वापस आने की प्रार्थना करें।

अगर आप झांकी बैठते हैं और आपके गणेश जी का साइज बड़ा है तो आप इसी विधि को टैम्पू या लोडिंग ऑटो में गणेश जी को बैठा कर कर सकते हैं।

इस तरह से पूजन करके विषर्जन करने से आपके घर में सुख, समृद्धि एवं लक्ष्मी का आगमन होता है।

Advertisment
ganesh visarjan गणेश चतुर्थी ganesh visarjan kab hai ganesh visarjan kab hai 2022 ganesh visarjan kaise kiya jata hai ganesh visarjan muhurat ganesh visarjan muhurat 2022 ganesh visarjan puja mantra ganesh visarjan puja vidhi ganesh visarjan time ganesh visarjan time in hindi ganesh visarjan vidhi 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें