/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ganesh-utsav.jpg)
Ganesh Utsav 2023: जैसा कि,18 सितंबर को 10 दिनी गणेश उत्सव की शुरूआत होने वाली है इस फेस्टिवल को मनाने के लिए तैयारियों का दौर जारी है। गणेश उत्सव देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है वहीं पर इस मौके में हर कोई फैशन ट्रेंड्स को अपनाते है।
अगर आप भी इस गणेश उत्सव एथनिक आउटफिट्स पहनकर गणपति बाप्पा का स्वागत करना चाहते है इस प्रकार के फैशन ट्रेंड्स आपको बेहतरीन लुक देगें। आइए जानते है-
इन एथनिक आउटफिट के साथ करें गणेशजी का स्वागत
1- साड़ी
आप गणेश उत्सव के मौके पर साड़ी पहन सकती है जिसके बहुत से स्टाइल औऱ पैटर्न आपको मिल जाएंगे। यहां पर साड़ियों में आप बनारसी, ऑर्गेजा साड़ी और सिल्क जैसी साड़ी वियर कर सकती है। इसमें आप ग्रीन और येलो कलर की साड़ी भी इस मौके के लिए चुन सकती हैं।
इस तरह की साड़ी के साथ आप चोकर नेकलेस, हैवी ईयरिंग्स और कड़े वियर कर सकती हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/image/cache/data2021/turquoise-silk-weaving-traditional-designer-saree-205022-1000x1375.jpg)
2- सलवार-सूट
गणेश उत्सव के मौके पर आप सलवार-सूट पहन सकती है। इस प्रकार में आपको सूट के कई पैटर्न और डिजाइन मिल जाएंगे, जो खास लुक देते है। इसमें आप अनारकली से लेकर शरारा सूट कई तरह के डिजाइन सूट मटेरियल में शामिल कर सकती है।
यहां पर गणेश उत्सव के मौके पर प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टा वियर कर सकती हैं,ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी इस तरह के सूट के साथ बहुत ही अच्छे से जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/media/catalog/product/cache/1/small_image/800x800/17f82f742ffe127f42dca9de82fb58b1/5/3/53164113663_65ea8a2ed7_o.png)
3- स्कर्ट ड्रेस
गणेश उत्सव के मौके पर सूट और साड़ी के अलावा स्कर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती है। इसमें आप डार्क कलर की स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर की शर्ट भी वियर कर सकती हैं. रेड या फिर ब्लू कलर की स्कर्ट के साथ आप फुल स्लीव्स टॉप पेयर कर सकती हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/Printed-Skirt-with-White-Shirt.jpg)
4- प्रिटेंड कुर्ते
गणेश उत्सव के मौके पर आप पुरूष फैशन के ट्रेंड्स में प्रिटेंड कुर्ते के साथ पजामा या फिर जींस भी पेयर कर सकते हैं, आप कुर्ते में शॉर्ट या फिर लॉन्ग स्टाइल चुन सकते हैं. इसके साथ कोल्हापुरी स्लीपर वियर करें, कुर्ता-पजामा के साथ श्रग वियर करें. ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
/bansal-news/media/post_attachments/images/I/41067FE-15L._AC_UY1100_.jpg)
ये भी पढ़ें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें