/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ganesh-Utsav-2025.webp)
Ganesh Utsav 2025
Ganesh Utsav 2025: मुंबई के लालबाग चा राजा का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिनकी देश-दुनिया में एक अलग पहचान बन चुकी है। ऐसे ही भोपाल के राजा, बाप्पा राजा, दूल्हे राजा तो कहीं बाप्पा बॉस के नाम से पूजे जा रहे हैं। गणेश उत्सव में इनकी स्थापना के पीछे भी अलग-अलग कहानियां हैं।
भोपाल के राजा
[caption id="attachment_888478" align="alignnone" width="1260"]
पीपल चौक भोपाल में भोपाल के राजा 1947 से विराजते आ रहे हैं।[/caption]
पीपल चौक भोपाल में 1947 से गणपति स्थापना हो रही है। श्री डोल ग्यारस उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल बताते हैं कि 1947 में भोपाल में नबाबी शासन था। हिंदुओं को त्योहार मनाने की आजादी नहीं थी। पंडित उद्धवदास मेहता और ब्रजभूषण गोयल ने रहवासियों के साथ मिलकर श्री डोल ग्यारस समिति बनाई और पीपल चौक पर गणेश जी की स्थापना की। रहवासियों ने गणपति को भोपाल के राजा नाम दिया।
भोपाल का राजा
[caption id="attachment_888859" align="alignnone" width="1105"]
लालघाटी चौराहा क्षेत्र में पिछले 20 साल से भोपाल का राजा का गणेश उत्सव मनाया जा रहा।[/caption]
लालघाटी चौराहा क्षेत्र में पिछले 20 साल से भोपाल का राजा का गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष संदीप जैन, आकाश यादव कहते हैं कि समिति का उद्देश्य धर्म का प्रचार करना है। इस उत्सव के जरिए समिति इस बार भक्तों को केदारेश्वर जी के दर्शन करा रहे हैं। केदारनाथ मंदिर की झांकी सजाई गई है। अगले साल 12 ज्योर्तिलिंग की झांकी सजाई जाएगी।
भोपाल के दूल्हा राजा
[caption id="attachment_888479" align="alignnone" width="1275"]
भोपाल में बडवाले मंदिर के पास श्री सिद्धि विनायक गणेश एवं दुर्गा समिति 20 साल से स्थापना कर रही हैं।[/caption]
भोपाल में बडवाले मंदिर के पास श्री सिद्धि विनायक गणेश एवं दुर्गा समिति 20 साल से स्थापना कर रही हैं। समिति अध्यक्ष अमन साहू बताते हैं कि पूरे देश में बाप्पा को राजा के नाम से पूजा जाता है, लेकिन यहां उन्हें दूल्हा राजा के रूप में स्वीकार किया है। उनका नाम भी भोपाल के दूल्हे राजा रखा है।
जीपीओ के राजा
[caption id="attachment_888480" align="alignnone" width="1256"]
भोपाल के प्रधान डाक घर परिसर में 1965 से प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं।[/caption]
भोपाल के प्रधान डाक घर परिसर में 1965 को प्रतिमा स्थापना की शुरुआत हुई थी, तब से ​अब तक हर साल यहां बाप्प का उत्सव मनाया जा रहा है। जीपीओ भोपाल उत्सव समिति के अध्यक्ष कुशलेश श्रीवास्तव व अभिषेक बताते हैं कि पिछले करीब 60 साल से बाप्पा को जीपीओ के राजा के नाम से स्थापित कर रहे हैं।
कोलार में लाल बाग के राजा
[caption id="attachment_889121" align="alignnone" width="1049"]
लाल बाग के राजा, कोलार, भोपाल[/caption]
[caption id="attachment_889122" align="alignnone" width="876"]
खाटू श्याम मंदिर की तरह बनाया गया पंडाल[/caption]
भोपाल में श्री गणेश उत्सव समिति, कोलार के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि वे 2011 से गणपति स्थापना करते आ रहे हैं। वे जब मुंबई घूमने गए थे और वहां पर लाल बाग के राजा के दर्शन किए। उनके मन में ख्याल आया कि भोपाल में लाल बाग के राजा नहीं विराजते हैं। हमने 2011 से स्थापना करनी शुरू की। हर साल अलग-अलग महलों की तरह पंडाल बनाए। इस साल खाटू श्याम मंदिर की तरह बनाए गए पंडाल में लाल बाग के राजा विराजमान हैं।
नेहरू नगर के महाराजा
[caption id="attachment_888481" align="alignnone" width="1278"]
भोपाल के नेहरू नगर में पिछले 16 सालों से बाप्पा की स्थापना की जा रही।[/caption]
भोपाल के नेहरू नगर में पिछले 16 सालों से बाप्पा की स्थापना की जा रही। समिति के अध्यक्ष आदित्य दुबे कहते हैं कि दादा मोहरलाल दुबे को लंबे समय तक जब संतान नहीं हुई तो उन्होंने बाप्पा से मन्नत मानी, जब पूरी हुई तो हर साल उनकी स्थाना शुरू की। जिन्हे नेहरू नगर के राजा के नाम से पूज रहे हैं।
संत नगर के राजा
[caption id="attachment_888482" align="alignnone" width="1250"]
भोपाल बैरागढ़ में पिछले करीब पांच सालों से गणेश प्रतिमा की स्थापना कर रहे हैं।[/caption]
भोपाल बैरागढ़ में पिछले करीब पांच सालों से गणेश प्रतिमा की स्थापना कर रहे हैं। हंटर बॉयज उत्सव समिति के अध्यक्ष यश नरसींगनी कहते हैं कि पहले सराफा बाजार और अब बस स्टैंड क्षेत्र में स्थापना कर रहे हैं। इस बार गणेश ज्वाला पर बैठे हुए स्थापित किए गए हैं। इन्हें संत के राजा नाम दिया है।
चांदबड़ के बॉस
[caption id="attachment_888483" align="alignnone" width="1259"]
भोपाल के चांदबड़ में पिछले 32 सालों से गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है।[/caption]
भोपाल के चांदबड़ में पिछले 32 सालों से गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है। समिति के चीनू भैया कहते हैं कि महादेव मंदिर पवार हाउस के पास श्री नव युवक गणेश उत्सव समिति द्वारा विष्णु जी के रूप में प्रतिमा स्थापित की गई हैं। श्रद्धालुओं के संबोधन पर बाप्पा को बॉस नाम दिया है।
5 नंबर के राजा
[caption id="attachment_888484" align="alignnone" width="1281"]
भोपाल के 5 नंबर मार्केट क्षेत्र में पिछले 17 सालों से गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है।[/caption]
भोपाल के 5 नंबर मार्केट क्षेत्र में पिछले 17 सालों से गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है। समिति के छोटू भैया कहते हैं कि यहां 5 नंबर मार्केट है। इसलिए गणेश प्रतिमा को 5 नंबर के राजा का नाम दिया है।
सभी तस्वीरें - मोहम्मद औसाफ
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Forest Retreat Festival: गांधीसागर और कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल में नेचर, कल्चर संग एडवेंचर्स का अनोखा संगम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Forest-Retreat-Festival-750x472.webp)
MP Forest Retreat Festival: मध्यप्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी ग्लेम्पिंग साइट गांधीसागर और कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। जहां आपको मिलेगा जंगल की रोमांचक रातें, नदी और बैकवाटर्स की शांति, और आसमान को छूती एडवेंचर्स और रोमांच का अनुभव। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें