/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Ganesh-Utsav-2024-Date-Muhurat-Puja.webp)
Ganesh-Utsav-2024-Date-Muhurat-Puja
Ganesh Utsav 2024 in September Start Date: हिन्दू पंचांग के अनुसार भादों का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सितंबर का महीना जल्द शुरू होने वाला है।
इस महीने की शुरुआत में कई बड़े त्योहार आएंगे। इसी महीने की शुरुआत होगी सामवती अमावस्या (Somvati Awavsya 2024) के साथ। तो ​चलिए जानते हैं हिन्दू पंचांग के अनुसार इस सितंबर में गणेश उत्सव कब से शुरू होंगे।
सितंबर में गणेश चतुर्थी कब से हैं। इसकी समाप्ति यानी अनंत चतुर्दशी कब है।
[caption id="attachment_514446" align="alignnone" width="486"]
ganesh-chatruthi-2024-date-ganesh-chaturthi-sthanpna-muhurat[/caption]
सितंबर में गणेश उत्सव कब से शुरू होंगे
हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत सितंबर में 7 सितंबर शनिवार से हो रही है। जो पूरे 10 दिन तक चलेंगें। इनकी समाप्ति 17 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को होगी।
पंचकों में होगी गणेशजी की विदाई
हिन्दू पंचांग के अनुसार कुछ खास कामों को पंचकों में वर्जित माना गया है, लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जो पंचकों में होना बेहद शुभ माने गए हैं। इन्हीं में से एक है अनंत चतुर्दशी।
ऐसा माना जाता है पंचकों में यदि दुर्गा स्थापना, दशहरा (Dussehra) , गणेश उत्सव (Ganesh Utsav), अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) आए तो ये बेहद शुभकारी होता है।
यह भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें