Advertisment

Ganesh Utsav 2024 Start Date: सितंबर में गणेश उत्सव कब से हैं, यहां जानें गणेश चतुर्थी व्रत की सही डेट

Ganesh Utsav 2024 Start End Date in Sepember: सितंबर में गणेश उत्सव कब से हैं, यहां जानें गणेश चतुर्थी व्रत की सही डेट

author-image
Preeti Dwivedi
Ganesh-Utsav-2024-Date-Muhurat-Puja

Ganesh-Utsav-2024-Date-Muhurat-Puja

Ganesh Utsav 2024 in September Start Date: हिन्दू पंचांग के अनुसार भादों का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सितंबर का महीना जल्द शुरू होने वाला है।

Advertisment

इस महीने की शुरुआत में कई बड़े त्योहार आएंगे। इसी महीने की शुरुआत होगी सामवती अमावस्या (Somvati Awavsya 2024) के साथ। तो ​चलिए जानते हैं हिन्दू पंचांग के अनुसार इस सितंबर में गणेश उत्सव कब से शुरू होंगे।

सितंबर में गणेश चतुर्थी कब से हैं। इसकी समाप्ति यानी अनंत चतुर्दशी कब है।

[caption id="attachment_514446" align="alignnone" width="486"]ganesh-chatruthi-2024-date-ganesh-chaturthi-sthanpna-muhurat ganesh-chatruthi-2024-date-ganesh-chaturthi-sthanpna-muhurat[/caption]

Advertisment

सितंबर में गणेश उत्सव कब से शुरू होंगे

हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत सितंबर में 7 सितंबर शनिवार से हो रही है। जो पूरे 10 दिन तक चलेंगें। इनकी समाप्ति 17 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को होगी।

पंचकों में होगी गणेशजी की विदाई

हिन्दू पंचांग के अनुसार कुछ खास कामों को पंचकों में वर्जित माना गया है, लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जो पंचकों में होना बेहद शुभ माने गए हैं। इन्हीं में से एक है अनंत चतुर्दशी।

ऐसा माना जाता है पंचकों में यदि दुर्गा स्थापना, दशहरा (Dussehra) , गणेश उत्सव (Ganesh Utsav), अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) आए तो ये बेहद शुभकारी होता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए घर पर कैसे करें पूजा, ककड़ी का नरा कहां से काटना चाहिए, जानें सबकुछ

Ganesh Utsav 2024 Ganesh Utsav 2024 date Ganesh Utsav 2024 date in hindi news Ganesh Utsav 2024 Muhurat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें