इंदौर।Ganesh Mahotsav 2023: आज से देश में गणेश महोत्सव की धूम है। साथ ही प्रथम पूज्य देवता श्री गणेश आज से घर-घर विराज मान होगें। इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी उत्सव का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि गणेश महोत्सव के चलते यहां भी भागवान गणेश जी को विशेष श्रृंगार से जाया गया है। उनका ढाई करोड़ रुपए के आभूषणों से श्रृंगार किया गया। साथ ही गणेश जी को सवा लाख मोदक से भोग लगाया जाएगा।
भक्तों का लगा तांता
इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर में भक्तों की बहुत आस्था है। जिसके चलते यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। वहीं गणेश चतुर्थी को लेकर मंदिर समिति की ओर से हर साल विशेष तैयारी की जाती है। आज से शुरू हो रहे गणेश महोत्सव के लिए भी विशेष सजावट की गई है।
ऐसा सजा मंदिर परिसर
मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। इसके साथ रंगलाइटिंग भी लगाई गई है। साथ ही चौबीसौं घंटे के लिए मंदिर के पट खुले दिए गए हैं, जिससे भक्त पूरी रात यहां आकर दर्शन कर सकते हैं।
बता दें कि आज राज मंदिर में भगवान गणेश को सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा। वहीं गणेश चतुर्थी के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर रात से ही खोल दिया गया है।
करोड़ों रूपए के आभूषणों से होगा श्रृंगार
भगवान गणेश का ढाई करोड़ रूपये के आभूषणों से श्रृंगार जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर साल इन आभूषणों से भगवान गणेश को दो बार ही सजाया जाता है। वहीं श्रृंगार करने से पहले गणेश जी को देशी घी का चोला पहनाया गया है।
ये भी पढ़ें:
क्या है रामबूटन फल, निपाह वायरस से इसका कैसा कनेक्शन, क्या इसकी वजह से फैल रहा है निपाह वायरस?
Indore News, Ganesh Mahotsav 2023, Khajrana Ganesh, Temple News, MP News, Ganesh Chaturthi 2023, इंदौर न्यूज, गणेश महोत्सव 2023, खजराना गणेश, गणेश चतुर्थी 2023, मप्र न्यूज