Advertisment

रायपुर के लाखे नगर में 4 लाख की गणेश प्रतिमा, बाल स्वरूप का क्रेज इस बार भी बरकरार

author-image
Bansal news

चारों तरफ गणेश उत्सव की धूम है, खासकर राजधानी रायपुर में हर गली सहित हर चौक — चौराहों पर गणेशजी की सुंदर प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जहां लाखे नगर में इस बार एक अनोखी गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डिजाइन किया गया है। इस प्रतिमा की खास बात यह है कि इस प्रतिमा की आंखों की पलकें खुलती और बंद होती हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है। यह प्रतिमा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
.....................
लाखे नगर में इस बार एक अनोखी गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है.... इसे तैयार करने से पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डिजाइन किया गया है.....इसमें एक खास तकनीकी जोड़ी गई है जिसमें बप्पा की आंखों की पलकें खुलती और बंद होती हैं...यह प्रतिमा लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है....बता दे कि सिंधु युवा एकता गणेशोत्सव समिति ने करीब 4 लाख रुपए की लागत से प्रतिमा बनवाई है.... इसकी थीम शंकर-पार्वती का हैं, रायपुर से 24 किलोमीटर दूर औंधी गांव के मूर्तिकार गिरधर चक्रधारी द्वारा निर्माण किया गया हैं.... जिसकी कीमत 4 लाख बताई जा रही हैं....

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें