/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Ganesh-Chaturthi-Latest-Rangoli-Design.webp)
Ganesh-Chaturthi-Latest-Rangoli-Design
Ganesh Chaturthi Latest Rangoli Design: सितंबर के दूसरे हफ्ते से गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत हो रही है। 8 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) है। इस दिन से गणेश उत्सव शुरू हो जाएंगे।
घरों, दुकानों, पंडालों पर शुभ मुहूर्त में गणेशजी की स्थापना की जाएगी। पर इसके पहले घरों में बप्पा के गृह प्रवेश (Ganeshji ka Grah Pravesh) के पहले उनके स्वागत की तैयारी होने लगी है।
ऐसे में आप भी अगर गणेशजी का घरों में जोरदार स्वागत करना चाहते हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं गणेशजी के स्वागत के लिए बेहद आसान और जल्दी बनने वाली लेटेस्ट रंगोली डिजाइन (Rangoli Design) । इन्हें आप अभी से अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
1: गणेश चतुर्थी के लिए लेटेस्ट रंगोली डिजाइन
[caption id="attachment_635556" align="alignnone" width="435"]
Ganesh Chaturthi Rangoli Design [/caption]
सबसे पहले आप डार्क हरे रंग से एक पान का पत्ता बनाएं। फिर इसके अंदर हल्के हरे रंग से पूरा रंग फिल करें। इसके बाद इसके अंदर सफेद रंग से गणेश जी का शेप दें। इसके बाद बाहर एक गुड़हल के फूल की डिजाइन के साथ रंगोली को हाईलाइट करें। इसमें आप चाहें तो अपने हिसाब से भी डिजाइन बना सकते हैं।
2: गणेश चतुर्थी के लिए लेटेस्ट रंगोली डिजाइन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Ganesh-Chaturthi-Rangoli-Design-300x169.webp)
इस डिजाइन को बनाने के लिए पहले आप रेड, ब्लेक, यलो और ग्रीन कलर से गणेश जी के फेस का शेप बनाएं। इसके बाद उसे हाईलाइट करने के लिए पीछे से दो फूल की डिजाइन बनाएं।
3: गणेश चतुर्थी के लिए लेटेस्ट रंगोली डिजाइन
[caption id="attachment_635564" align="alignnone" width="440"]
Ganesh Chaturthi Rangoli Design [/caption]
इस रंगोली को बनाना बेहद आसान है। सबसे पहले आप पिंक कलर से एक सर्कल बेस तैयार करें। इसके बाद इसमें पीले रंग की डॉट्स रखकर उसे फैलाते हुए गणेशजी का शेप दें। इसके बाद चारों ओर हाईलाइट करने के लिए डिजाइन अपने अनुसार बनाते जाएं।
4: गणेश चतुर्थी के लिए लेटेस्ट रंगोली डिजाइन
[caption id="attachment_635569" align="alignnone" width="438"]
Ganesh Chaturthi Rangoli Design[/caption]
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) पर एक और बेहद आसान रंगोली डिजाइन (Easy Rangoli Design) बनाने के लिए आप सबसे पहले रेड रंग से एक बेस तैयार करें। इसके बाद इस पर तीन डॉट रखकर गणेशजी के पैर और चेहरे का आकार दें। मुकुट बनाने के लिए एक डॉट लगाएं। इसके बाद आउटलाइन को हाइलाइट करने के लिए हरे,पीले, लाल और सफेद रंग का उपयोग करते हुए रंगोली की डिजाइन को बढ़ाते जाएंं।
5: गणेश चतुर्थी के लिए लेटेस्ट रंगोली डिजाइन
[caption id="attachment_635577" align="alignnone" width="443"]
Ganesh Chaturthi Rangoli Design [/caption]
गणेश चतुर्थी की इस रंगोली डिजाइन में पीपल के पत्ते का उपयोग किया गया है। इसमें आप सबसे पहले एक बेस तैयार कर लें। इसके लिए आप चाहें तो सर्कल डिजाइन ले सकते हैं। इसके बाद डिजाइन के बीचोंबीच एक पीपल के पत्तों से गणेशजी का आकार दें। फिर इसमें पीले और लाल रंग के रंगोली के कलर से माथे पर तिलक का शेप दें। ये बेहद आसान रंगोली डिजाइन है।
यह भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें