Ganesh Chaturthi-Hartalika Teej Date 2023: तिथियों के घटने-बढ़ने के कारण इस बार हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी एक त्योहार एक साथ मनाया जाएगा। हिन्दु पंचांग के अनुसार 18 सितंबर को ही हरतालिका तीज व्रत के साथ ही गणेश उत्सव की शुरूआत होगी। ज्योतिषाचार्य के अनुसार कब से चतुर्थी तिथि शुरू होगी तथा कैसे चार प्रहर की पूजा की जाएगी। जानते हैं पंडितों से।
इस दिन आ जाएगी तीज तिथि
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद के अनुसार 17 सितंबर को सुबह 9:20 से तीजा तिथि आ जाएगी। जो दूसरे दिन तक जाएगी। 18 सितंबर को सुबह 10:15 तक तीज तिथि रहेगी। यानि उदया तिथि में सूर्योदय होने से तीज 18 सितंबर को ही मनाई जाएगभ्।
इस दिन होगी गणेश चतुर्थी
18 सितंबर को सुबह 10:15 मिनट तक तीज तिथि रहेगी। इसके बाद से चुर्तथी तिथि लग जाएगी। चूंकि गणेश चतुर्थी में स्थापित होने वाले गणेश दोपहरिया गणेश माने जाते हैं। यानि इनकी स्थापना दोपहर 12 की जाती है। इसलिए 18 सितंबर को गणेश चर्तुथी के साथ ही गणेश उत्सव की शुरूआत हो जाएगी। चौथ यानि चतुर्थी तिथि 19 सितंबर को सुबह 10:41 मिनट तक रहेगी।
ऐसे करें चार प्रहर की पूजा
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार उदया तिथि में तीज तिथि आने से 18 सितंबर को सुबह स्नान करने पहले प्रहर की पूजा की शुरूआत हो जाएगी। इसी के साथ जैसे चारों प्रहर की पूजा की जाती है। ऐसे ही चारों प्रहर के हवन और आहूति के साथ हरतालिका तीज का व्रत महिलाओं द्वारा अच्छे वर की प्राप्ति और पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाएगा।
ये है गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
दोपहरिया गणेश की स्थापना मुहूर्त (Ganesh Chaturthi Sthapna Shubh Muhurat 2023)
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार भादौ में आने वाली गणेश चतुर्थी को दोपहरिया गणेश(Dophariya Ganesh)भी कहा जाता है। 18 सितंबर (Ganesh Chaturthi Date 2023) को सुबह 10:15 मिनट तक तृतीया तिथि रहेगी। इसके बाद से चतुर्थी तिथि आएगी। चूंकि ये दोपहरिया गणेश कहलाते हैं इसलिए इनकी स्थापना (Ganesh Chaturthi Sthapna Shubh Muhurat 2023) दोपहर बाद की जा सकेगी। आपको बता दें शुभ चौघड़िया के अनुसार गणेशजी की स्थापना की जा सकती है।
ये है गणेश चतुर्थी पर स्थापना का शुभ मुहूर्त
शुभ चौघड़िया के अनुसार
अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11:30 बजे से 12:15 तक
झांकियों के लिए मुहूर्त – दोपहर 1:30 बजे से शाम 7:30 तक
Ganesh Chaturthi 2023, Hartalika Teej Date 2023, September Vrat Tyohar, ganesh sthapna muhurat 2023, ganesh sthapna puja vidhi 2023, vrat tyohar,Ganesh utsav, bansal news