Advertisment

Ganesh Chaturthi Festival: घर में पीओपी नहीं, लाएं मिट्टी के गणेश, यहां मिलेंगी इको फ्रेंडली मूर्तियां

Ganesh Chaturthi Festival: 27 अगस्त से 10 दिनी गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। सामाजिक संस्थाएं प्रचार कर रही है कि घर में पीओपी नहीं मिट्टी के गणेश लाएं। इको फ्रेंडली मूर्तियों के लिए आप यहां संपर्क कर सकते हैं।

author-image
sanjay warude
Ganesh Chaturthi Festival

Ganesh Chaturthi Festival

Ganesh Chaturthi Festival: 27 अगस्त से 10 दिनी गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। भोपाल में गणेश प्रतिमा स्थापना को लेकर समितियों की तैयारियां जोरो पर है। दर्जनों सामाजिक संस्थाएं प्रचार कर रही है कि घर में पीओपी नहीं मिट्टी के गणेश लाएं। इको फ्रेंडली मूर्तियों के लिए आप यहां संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

भोपाल के अधिकांश घरों में इस बार भी मिट्टी की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। जिसको लेकर मूर्तियों की दुकानें भी सज चुकी हैं। धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं इको फ्रेंडली मूर्तियों की स्थापना को बढ़ावा दे रही हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में कई कलाकार और संगठन इन मूर्तियों को बेच रहे हैं, जो प्रदूषण को कम करने और पारंपरिक शिल्प को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

कोलार एरिया

कोलार रोड 10 नं. कचरा कैफे नित्य अनंता वेलफेयर सोसाइटी ज्योति वर्मा 9752255314
कोलार रोड मंगलम कॉम्प्लेक्स कलांगन, 13 ए सुषमा साकल्ले 9826025648
कोलार राजवेद कॉलोनी एच 2 अशोक भारद्वाज 9993183127, 7000521069
कोलार रोड फॉर्च्यून ग्रीन शायर, सी-40, लुभावना हैडिक्राफ्ट दीपिका गुर्जर 8770401997
कोलार रोड ए-20, सर्वधर्म, ए सेक्टर वरद विनय आर्ट भारत साठे 9826240985

साकेत नगर एरिया

साकेत नगर भीमसेन जोशी व्यावसायिक परिसर शॉप नंबर 4 वक्रतुंड कलेक्शन सुगंधा माटेगावोंकर 9926052561, 6232119397
साकेत नगर पंचवटी मार्केट, मनोज स्टोर्स गणपत राव बोबाड़े 9993477129
भोपाल हाट आजीविका रूरल मार्ट सुहानी सक्सेना एवं महिला समूह का 8349901505
गौतम नगर पैलेस ऑफ आर्टस् रंगरीत एच 362 रश्मि जैन 9826013617
रोहित नगर-1 222, रमेश दुबे 7000922943

Advertisment

अवधपुरी एरिया

अवधपुरी क्रिस्टल आइडियल सिटी होम डेकोर नंबर 382 पायल सज्जा 7089082839
अवधपुरी अयोध्या बायपास वर्धमान ग्रीन वैली एक्सटेंशन संजय कुमार विमल 9584013717
छोला रोड एकता नगर गोबर शिल्प माटी शिल्प जितेन्द्र 9993666025
गुफा मंदिर लालघाटी, रामानंद नगर, 98- शिल्पा आर्ट्स शिल्पा बिजरोनिया 9425800374

यहां भी मिलेंगी मिट्टी की मूर्तियां

डिपो चौराहा गणेश स्टाल गो कृपा पंचगव्य गोबर आशीष पाटीदार 9009590085
गुलमोहर कॉलोनी ई-8 लाइफ स्टाइल शॉपी नवनीत सक्सेना 9893221616
74 बंगले गुजराती भवन मप्र अभियान परिषद 9826048580
सलैया आकृति ईको सिटी एंड आकृति ग्रीन जानकी कलेक्शन मोनिका पाटीदार 9827608022
दानिश कुंज चौराहा सर्वजन कॉलोनी, 4/10, सूजन वर्मा 7000875142
ओल्ड सुभाष नगर ओसीडी शॉप, दिलीप यादव 8120650154, 7648915688

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Festival Special Train: नवरात्रि से दीपावली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे की बुकिंग शुरू, जानें पूरा शेड्यूल
Festival Special Train

Festival Special Train: अक्टूबर 2025 में 11 प्रमुख त्योहारों आ रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जिसका पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Ganesh Chaturthi hindi news bhopal news MP news ganesh chaturthi festival Eco Friendly Ganesh Idols
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें