भोपाल। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में धार्मिक अनुष्ठान और श्रद्धा-भाव से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ श्रीगणेश प्रतिमा लेने माता मंदिर के पास सेंट्रल प्लाजा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भगवान श्रीगणेश की स्थापना की समृद्ध परंपरा है।
प्रदेश की खुशहाली की कामना की
पूरा देश इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने गणेश चतुर्थी पर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की का कामना की।सीएम ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर यही प्रार्थना है कि प्रदेश और देश तेजी से आगे बढ़े और हर प्रदेशवासी की जिंदगी में सुख-समृद्धि आए।
खजराना गणेश मंदिर में चढ़ेगा विशेष भोग
इंदौर। गणेश चतुर्थी को लेकर इंदौर में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी भगवान गणेश का विशेष पूजन किया गया, खजराना गणेश मंदिर में 10 दिनों तक आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी महोत्सव को जीरो वेस्ट थीम पर मनाया जा रहा है,जिसके जरिए स्वच्छता का संदेश भी दिया जाएगा।साथ ही बप्पा को सवा लाख मोदक से भोग लगाया जाएगा। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है।
आगामी त्योहारों को लेकर बैठक
भोपाल। जिले में त्यौहार से पहले पुलिस ने कमर कस ली है। अपराधियों पर बाउंड ओवर की कार्रवाई की जा रही है। करीब 1 हजार पुलिस बल व्यवस्था संभालेगा। जगह-जगह पंडालों पर निगरानी रखी जाएगी। अलग-अलग विभागों के साथ पुलिस ने बैठक की। थाना प्रभारी को व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: बमोरी विधानसभा में कौन है 2023 का खिलाड़ी, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
Jio Air Fiber लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर Internet Speed तक सब कुछ
Vastu tips: घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें इन भगवानों की मूर्तियां, ये होता है असर
CAT Exam 2023 Last Date: कल बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, इस लिंक से जल्द करें आवेदन
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, गणेश चतुर्थी, मुख्यमंत्री निवास मप्र, गणेश चतुर्थी 2023, Bhopal News, MP News, Ganesh Chaturthi, Chief Minister’s Residence MP, Ganesh Chaturthi 2023