नई दिल्ली। अगस्त महीने के Ganesh Chaturthi Bank Holiday 2022 बस 5 दिन बचे हैं। इसी के साथ इस महीने का अंत भी बड़े त्योहार के साथ होगा। आपको बता दें अगस्त की अंतिम तारीख यानि 31 अगस्त को श्रीगणश चतुर्थी होने से सभी बैंकों में एक बार फिर छुट्टियां होने वाली हैं। तो वहीं 27 अगसत को महीने का आखिरी और चौथा शनिवार और 28 अगस्त को रविवार होने से बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। तो कुछ राज्यों में 29 अगस्त को भी अवकाश रहेगा। इसके कारण पूरे देश में लगातार तीन दिन के लिए बैंक बंद होने वाले हैं। अगर आप भी अपना कोई बैंक संबंधी काम निपटाना चाहते हैं तो आपके पास केवल आज ही का दिन हैं।
29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि के अवसर वपर गुवाहटी में बैंक बंद रहेंगा। 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन पणजी, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, बंगलूरू, बेलापुर और अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे। यानि यहां तीन दिन 27, 28 और 29 को लगातार दिन बैंक बंद रहेंगा।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस रहेंगे जारी – online transections
आपको बता दें कि बैंक भले ही बंद हो लेकिन इस दौरान नेट बैंकिंश जारी रहेगी। अधिकांश वित्तीय लेनदेन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन हम आपको छुट्टियों के बारे में इसलिए बता रहे हैं ताकि लंबे सप्ताहांत के कारण एटीएम ATM में नकदी की कमी के चलते आपकी परेशानी बढ़ न जाए। यदि आपको चेक जमा करने आदि जैसे लेनदेन करने की आवश्यकता होती है तो शाखाएं बंद हो जाएंगी।
अगस्त में कुल कितने दिन बंद रहने थे बैंक – august me kitne din bank band
1 अगस्त को द्रुकपा शी जी गैंगटॉक में अवकाश।
8 अगस्त को मुहर्रम के अवसर श्रीनगर और जम्मू में बैंक अवकाश
9 अगस्त को मुहर्रम को अगरतला, अहमदाबाद, आइजॉल, बेलापुर, बेंगालूरू, चेन्नई, हैदराबाद, भोपाल, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनउ, मुंबई, कानपुर, दिल्ली, पटना रायपुर रांची में बैंक बंद रहे।
11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर, शिमला में बैंक बंद रहे।
12 अगस्त को रक्षाबंधन को कानपुर और लखनउ में बैंक रहे।
13 अगस्त को देशभक्त दिवस को इंफाल में बैंक हॉलिडे था।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त को पारसी न्यू ईयर के दिन बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक अवकाश।
18 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन भुवनेश्वर, देहरदून, कानपुर, लखनउ
19 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन अहमदाबाद, भोपाल, चेन्नई, चंडीगढ़, गंगटॉक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर और रांची, शिलांग, शिमला श्रीमला में बैंक हॉलिडे था।
20 अगस्त को श्रीकृष्ण अष्टमी के दिन हैदराबाद में अवकाश रहा।
29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि के अवसर पर गुवाहटी में बैंक बंद रहेंगे।
31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन पणजी, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, बंगलूरू, बेलापुर और अहमदाबाद
वीकेंड हॉलिडे – weekend holiday
7 अगस्त को पहला रविवार
13 अगस्त को दूसरा शनिवार
14 अगस्त को दूसरा रविवार
21 अगस्त को तीसरा रविवार
27 अगस्त को चौथा शनिवार
28 अगस्त को चौथा रविवार
- Ganesh Chaturthi 2022 Holiday : 31 अगस्त को होगी सभी की छुट्टी, आदेश जारी
- Ganesh Chaturthi 2022 Holiday : गणेश चतुर्थी पर स्कूलों और कार्यालयों में छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला, आदेश जारी, चेक करें दिसंबर तक की लिस्ट
- September News Rules 2022: 1 सितंबर से बदल जायेंगे बैंक, गैस, पेट्रोल-डीजल और इंश्योरेंस से जुड़े नियम, ऐसे डालेंगे आप पर असर