Advertisment

Ganesh Chaturthi Baby Name: बनाना चाहते हैं आने वाले मेहमान को श्रीगणेश जैसा शक्तिशाली, इन 15 नामों से सजाएं उसका जीवन

author-image
Preeti Dwivedi
Ganesh Chaturthi Baby Name: बनाना चाहते हैं आने वाले मेहमान को श्रीगणेश जैसा शक्तिशाली, इन 15 नामों से सजाएं उसका जीवन

Ganesh Chaturthi Baby Name: आज 19 सितंबर से गणेश उत्सव (Ganesh Chatruthi 2023) की शुरूआत हो गई है। घरों में भी भगवान गणेश जी विराजित हो गए हैं। ऐसे में आपके घर भी कोई खुशखबरी आने वाली है तो समझ जाइए आपकी खुशियां डबल होने वाली है। अगर आपने नन्हें मेहमान के नामों को लेकर तैयारी कर ली है तो अच्छी बात है यदि नहीं की है तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं श्री गणेश भगवान के नाम और उनके अर्थ जिन्हें आप अपनी डायरी में नोट कर सकते हैं। जो आपके आने वाले बेबी बॉय के नाम को लेकर होने वाली दुविधा को थोड़ा कम कर सकते हैं।

Advertisment

नाम और उनका क्या है अर्थ

ऋद्धेश

धर्म शास्त्र में शांति के देवता को ऋद्धेश कहते हैं। अगर आप अपने बच्चे को गणेश जी के नाम से संबोधित करना चाहते हैं तो ये नाम दे सकते हैं।

शुभम

जिंदगी में सब कुछ अच्छे करने वाले को शुभम कहते हैं।

तक्ष

शक्ति को प्रदर्शित करने वाला ये नाम सुनने में भी बेहद अच्छ लगताहै। आपको बता दें ये हिंदू नाम शक्‍ति को प्रदर्शित करता है। तक्ष नाम का मतलब मजबूत होता है।

अवनीष

अवनीष का अर्थ होता है धरती यानि पृथ्वी के देवता या राजा होता है। यानि ऐसा व्यक्ति जिसका धरती पर अधिपत्य हो। भगवान गणेश को अवनीष नाम से जाना जाता है।

Advertisment

गौरिक

माता गौरी के पुत्र यानि गणेश जी को गौरिक नाम से भी जानते हैं। ये नाम बहुत प्‍यारा और यूनीक है। भगवान गणेश के अनेक नामों में से एक नाम गौरिक भी है।

ओजस

ओजय यानि रोशनी और प्रकाश से परिपूर्ण। भगवान श्रीगणेश के सभी नामों में से एक नाम ये भी है। भिगवान गणेश को चरितार्थ करने वाले इस नाम का मतलब प्रतिभा होता है।

अच्‍युथ

ये बोलने में थोड़ा कठिन है। आपको बता दें इस नाम का मतलब होता है जिसे कोई नष्‍ट न कर सके। जब भगवान शिव ने गणेश जी का सिर काट दिया था। तब हाथी का मुख लगाकर शिवजी ने अपने पुत्र को जीवनदान दिया था और उन्‍हें नश्‍वर बनाया था। भगवान विष्‍णु को भी अच्‍युथ कहा जाता है।

Advertisment

अद्वैथ

अद्वैथ यानि जो अनोखा और अनूठा हो। उसे अद्वैथ कहते हैं। सभी देवताओं में गणेश जी को सबसे अलग माना जाता है। इसलिए उन्‍हें अद्वैथ भी कहा जाता है। आप भी अपने बेटे को यह यूनीक नाम दे सकते हैं।

अमेय

आपको बता दें अमेय एक मॉडर्न नाम है। इतना ही नहीं ये सुनने में भी यूनीक और थोड़ा अलग लगता है। अमेय नाम का अर्थ होता है जिसकी कोई सीमा न हो।

विकट

हिन्दु धर्म में विकट का अर्थ होता है मोक्ष प्रदान करने वाला है। अगर आप भी अपने बेबी बॉय के लिए नाम खोज रहे हैं तो ये नाम चुन सकते हैं। यही वजह है कि गणेश जी को विकट के नाम से भी जाना जाता है। विकट नाम का मतलब होता है मोक्ष देने वाला।

Advertisment

लगुमेश

गणेश जी से जुड़े इस नाम को आप अपने बेटे को दे सकते हैं। लगमेश नाम का मतलब होता है शुभ, भाग्यवान और अच्छा।

श्रेय

यदि आपका बीटा गणेश चतुर्थी के दिन पैदा हुआ है या आप गणेश जी की पूजा करते हैं तो अपने बेटे को श्रेय नाम दे सकते है। श्रेय नाम का मतलब होता है शुभ, भाग्यशाली, सुंदर।

आयमान

अगर आपके बेटे का नाम श्अश् अक्षर से निकला है तो आप उसे आयमान नाम दे सकते हैं। आयमान नाम का मतलब होता है भाग्यशाली, धर्मी और धन्य।

लिशांथ

जिनके बेटे का नाम ल अक्षर से निकला है। वो इस नाम को चुन सकते है। गणेश जी को शुभता का प्रतिक माना जाता है और यह नाम उसी से जुड़ा हुआ है। लिशांथ नाम का मतलब होता है मानव जाति का रक्षक, लकी और भाग्यवान।

मयंक

90 के दशक में इस नाम को बहुत पसंद किया जाता था। आप इस नाम को अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं। मयंक नाम का मतलब होता है ईमानदारी, शुद्ध, भाग्यशाली और शुभ।

Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम, कोने-कोने से गूंजें गणपति बाप्पा के जयकारे

क्या है रामबूटन फल, निपाह वायरस से इसका कैसा कनेक्शन, क्या इसकी वजह से फैल रहा है निपाह वायरस?

Aaj ka Rashifal: आज इन राशियों के जातकों के मन में सोचा हुआ काम होगा पूरा, होगी हर प्रकार की कार्यसिद्धि

Paan Gulkand Modak Recipe: इस गणेश चतुर्थी भोग के प्रसाद में बनाएं पान गुलकंद मोदक, यहां है बनाने की विधि

Business Ideas: कम बजट में शुरू करें ये 5 बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

Bansal News ganesh chaturthi 2023 Ganesh Chaturthi Baby Name
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें