/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ganesh-Chaturthi-2025-bollwood.webp)
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बहुत उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। भक्त भगवान गणेश की पूजा-अर्चना में दिन-रात मग्न रहते हैं। वहीं, बॉलीवुड भी इस पर्व को अपनी कहानियों, गानों और बड़े सीन में कई दशकों से शामिल करता आया है। फिल्मों में गणपति उत्सव सिर्फ पारंपरिक जश्न तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे कहानी में ट्विस्ट और भावनाओं के नए आयाम जोड़ने के लिए भी इस्तेमाल किया गया। 1980 के दशक से लेकर आज तक कई गाने और सीन दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं। तो आइए आज नजर डालते हैं ऐसी ही फिल्मों पर जहां गणेश चतुर्थी पर्व भव्यता के साथ दिखाया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ganesh-Chaturthi-2025-bollwood5.webp)
1980 के दशक से शुरू हुआ सफर
फिल्मों में गणेश चतुर्थी का जश्न भक्ति और मनोरंजन का अनोखा संगम है। 1980 के दशक में शुरू हुआ यह ट्रेंड आज भी बरकरार है। इस दशक में आई फिल्म ‘हमसे बढ़कर कौन’ के गाने 'देवा हो देवा गणपति देवा' ने मोहम्मद रफी, शैलेंद्र सिंह और आशा भोसले की आवाज के जरिए दर्शकों का मन मोह लिया।
फिल्म ‘वॉन्टेड’ से सलमान का ‘जलवा’ हुआ शुरू
वहीं, शाहरुख खान की डॉन का 'मोरेया रे' और सलमान खान की वॉन्टेड का 'जलवा' भी फिल्मों में गणपति उत्सव की भव्यता को दर्शाते हैं। ये गाने सिर्फ फिल्म में नहीं, बल्कि पूजा और भक्ति के माहौल का भी हिस्सा बन चुके हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ganesh-chaturthi-2025-bollywood.webp)
‘अग्निपथ’ से ‘अग्निपथ’ तक
कई बॉलीवुड फिल्मों में गणपति उत्सव को कहानी का टर्निंग पॉइंट भी बनाया गया। इसमें 1990 में आई अमिताभ बच्चन की अग्निपथ और 2012 में आई ऋतिक रोशन की अग्निपथ (रिमेक) फिल्म शामिल है। कहानी में गणपति आगमन के साथ ही फिल्म में हीरो के पक्ष को विजय पथ पर अग्रसर होने के भाव के साथ दिखाया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ganesh-Chaturthi-2025-bollwood1.webp)
‘वास्तव’ में गणेश उत्सव केवल सजावट का सीन नहीं
महेश मांजरेकर की ‘वास्तव’ में गणेश उत्सव केवल सीन का सजावट नहीं, बल्कि नेक और भ्रष्ट लोगों के बीच संघर्ष का प्रतीक बनता है। फिल्म में रघुनाथ नामदेव शिवलकर और उसके दोस्त डेढ़फुटिया के जीवन में गणेश चतुर्थी का आखिरी दिन निर्णायक मोड़ साबित होता है। पूरे परिवार की पूजा और पुलिस की साजिश के बीच यह दिन कहानी में अहम प्रभाव डालता है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ganesh-Chaturthi-2025-bollwood2.webp)
‘एबीसीडी’ में भगवान गणेश का जादू
रेमो डिसूजा की एबीसीडी में 'साडा दिल वी तू' गाना गणपति उत्सव के समय पर फिल्माया गया। यह गाना न सिर्फ युवाओं की ऊर्जा और परफॉर्मेंस को दर्शाता है, बल्कि यह एक भावनात्मक पहलू को भी दर्शाता है। प्रभु देवा का किरदार विष्णु और उसके टीम के छात्रों की परफॉर्मेंस दर्शकों के दिल को छू जाती है, जबकि फिल्म में नजर आ रहे पुराने दुश्मन भी इसके जादू में बह जाते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ganesh-Chaturthi-2025-bollwood3.webp)
कल्ट ‘सत्या’ के विघ्नहर्ता बने गणेश
मनोज बाजपेयी की सत्या का क्लाइमैक्स गणपति विसर्जन के समय पर सेट है। इस भीड़-भाड़ वाले सीन में सत्या अपने दोस्त भीकू म्हात्रे की हत्या का बदला भाऊ नामक नेता से लेता है। यह सीन इसलिए प्रभावशाली है क्योंकि भगवान गणपति, जिन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है, वह अपने भक्तों के जीवन से बुराई को दूर करने की भूमिका में दिखाई देते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ganesh-Chaturthi-2025-bollwood4.webp)
Top Ganesh Pandals India: ये हैं भारत की टॉप 5 गणेश झांकियां, देखें चतुर्थी के सबसे भव्य पंडालों की झलक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WxaToWlP-nkjoj-23-750x472.webp)
गौरी पुत्र भगवान श्री गणेश को प्रथम पूजनीय देवता माना गया है। भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन देश भर में बढ़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाती है पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें