Advertisment

Ganesh Chaturthi: इस समय भूलकर भी न विराजें गणेश, स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त यहां देखें

Ganesh Chaturthi: इस समय भूलकर भी न विराजें गणेश, स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त यहां देखे

author-image
Preeti Dwivedi
Ganesh Chaturthi Sthapna-Muhurat

Ganesh Chaturthi Sthapna-Muhurat

Ganesh Chaturthi 2024: 7 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। अगर आप भी दुकान या घर के लिए गणेश जी की स्थापना कर रहे हैं तो ऐसे में आपको बताते हैं कि 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त क्या है।

Advertisment

अगर आप नौकरी पेशा हैं तो घर पर कब स्थापना कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि इस बार गणेश जी की स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त कौन सा है। गणेश जी की स्थापना कब नहीं करनी है।

इस बार 10 नहीं 11 दिन का होगा गणेश उत्सव

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस बार गणेश उत्सव (Ganesh Utsav in Hindi ) 10 नहीं बल्कि 11 दिन के होंगे। तिथियों के घटने बढ़ने के कारण ऐसा ऐसा होता है।

इस बार हरतालिका तीज (Haritalika Teej) और गणेश चतुर्थी तिथि एक साथ नहीं आई हैं इसलिए गणेश उत्सव 10 नहीं बल्कि 11 दिन के होंगे।

Advertisment

घरों में स्थापना के लिए क्या है सबसे शुभ मुहूर्त

सुबह 7:30 बजे से 9 बजे तक

झांकियों के लिए स्थापना मुहूर्त

लाभ चौघड़िया से: शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक

श्रीगणेश स्थापना के कुल इतने मुहूर्त

सुबह: 7:30 बजे से 9 बजे तक

दोपहर को चर, लाभ और अमृत मुहूर्त: 12 बजे से 4:30 बजे तक

शाम: 6 बजे से 7:30 बजे तक।

रात को शुभ और अमृत मुहूर्त: 9 बजे से रात 12 बजे तक

घरों के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त: दोपहर 12 बजे से रात 9:50 बजे तक

गणेश चतुर्थी महत्व

गणेश चतुर्थी का व्रत करने और उनकी स्थापना करने से जीवन में सुख-समृद्धि की आती है। गणेशजी सारे कष्टों को हरते हैं। इनके पूजन से सभी कार्य सिद्ध होते हैं।

गणेश चतुर्थी के उपाय

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को पूजा के दौरान 21 दूर्वा जरूर चढ़ाई जाए तो वे प्रसन्न होते हैं। उन्हें चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है।

दूर्वा अर्पित करने के लिए श्रीगणेश मंत्र

दूर्वा अर्पित करते समय ‘श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरान् समर्पयामि’ मंत्र का जाप करें।

Advertisment

गणेश चतुर्थी तिथि Ganesh Chaturthi 2024 start and End Date

दिन: शनिवार

गणेश चतुर्थी तिथि ​प्रारंभ: 6 सितंबर सुबह 11:57 मिनिट बजे से

गणेश चतुर्थी तिथि ​समाप्ति: 7 सितंबर को दोपहर 1:53 मिनिट तक

इस मुहूर्त में भूलकर भी न करें घट स्थापना

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शनिवार 7 सितंबर को सुबह 9 से 10:30 तक राहुकाल रहेगा, इसलिए इस बीच गणेशजी की स्थापना नहीं करनी चाहिए। इसके पहले साढ़े सात बजे से या इस समय के बाद से गणेश स्थापना की जा सकती है।

गणेश चतुर्थी के लिए गणेश प्रतिमा Ganpati Murti for Ganesh Chaturthi

वास्तु और हिन्दू शास्त्र के अनुसार गणेश चतुर्थी के लिए गणेश प्रतिमा का सिलेक्शन बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। आप जब भी घर में गणेशजी की प्रतिमा लाएं तो वह मिट्टी की होनी चाहिए।

घर के लिए हमेशा बैठी हुई प्रतिमा का उपयोग किया जाना चाहिए।

प्रतिमा में भगवान गणेश का एकदंत स्वरूप होना चाहिए।

गणेश स्थापना विधि

सबसे पहले एक चौक बनाकर उस पर लकड़ी का पाटा रखें। उस पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर गणपतिजी को स्थापित करें। चौक के सामने कलश स्थापित करें। फिर ​विधि विधान से कलश की पूजा के साथ गणपति जी को स्थापित करें। उन्हें मोदक का भोग लगाएं।

Advertisment

इस समय भूलकर भी न करें गणेश स्थापना

7 सितंबर को सुबह 7:30 से 9 बजे तक राहुकाल रहेगा, इसलिए इस दौरान स्थापना करना शुभ नहीं है।

यह भी पढ़ें: 

Ganesh Chaurthi Murti Niyam: घर में विराजने हैं गणेश, कैसी होनी चाहिए मूर्ति, जान लें साइज, सूंड की दिशा और नियम

Ganesh Chaturthi: गणेशजी के स्वागत के लिए बनाएं ये खास रंगोली, बेहद आसान है तरीका, देखें लेटेस्ट डिजाइन

Ganesh Chaturthi 2024 ganesh chaturthi sthapna muhurat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें