Advertisment

Baby Name: भगवान गणेश के नाम पर रखना चाहते हैं बेटे का नाम, यहां देखें Latest बेबी नेम लिस्ट

Ganeshji Baby Name: भगवान गणेश के नाम पर रखना चाहते हैं बेटे का नाम, यहां देखें बेबी नेम लिस्ट

author-image
Preeti Dwivedi
Ganeshji-Baby-Name-List

Ganeshji-Baby-Name-List

Ganeshji Baby Name List:  7 सितंबर को श्रीगणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) से गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2024) की शुरुआत होने जा रही है। अगर आपने भी फैमिली प्लानिंग (Family Planning) की है और इस दिन ​आपके घर भी नन्हा मेहमान आने वाला है या इ​न दिनों में आप अपने बच्चे का नामकरण (Bachhon ka Naamkaran) करने वाले हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं भगवान गणेश के नाम (Ganeshji ke Naam) पर बच्चों के नाम (Ganeshji Baby Name) । इन नामों की लिस्ट (Hindi Baby Name Full List) को आप अपनी लिस्ट में शामिल कर लें।

Advertisment

publive-image

भगवान गणेश के इन नाम पर बच्चों के नाम

धार्मिक ग्रंथों और मान्यताओं के आधार पर भगवान गणेश के कई नाम हैं। जिनके नाम पर आप अपने  बेटे का नाम (Baby Boy Name in Hindi) रख सकते हैं। चलिए देखते हैं बच्चों के लिए वैदिक नामों की लिस्ट (Ganeshji Vedic Name List)।

ईशान

कपिल

विनायक

ओजस

शुभम

वीर

अमित

गौरीक

[caption id="attachment_645293" align="alignnone" width="483"]Ganeshji-Baby-Name-List two Ganeshji-Baby-Name-List two[/caption]

तक्षक

प्रमोद

अद्वैत

अमेय

अथर्व

गण

[caption id="attachment_645295" align="alignnone" width="476"]Ganeshji-Baby-Name-List one Ganeshji-Baby-Name-List one[/caption]

Advertisment

गणेशजी के नामों के अर्थ 

अमेय:

अमेय का अर्थ होता है जिसकी कोई सीमा न हो। आप गणेश चतुर्थी पर अपने बेटे को ये खास औ यूनिक नाम दे सकते हैं।

अथर्व

अथर्व नाम का संबंध वेदों से लिया जाता है। हिंदू धर्म के चार वेदों में से एक अथर्ववेद है। जिसका अर्थ ज्ञान और बुद्धि से लिया जाता है।

ओजस

प्रकाश और रोशनी के संयोजन ओजस का निर्माण होता है। ये गणेश के अनेक नामों में से एक नाम है। अपने बच्चे का नाम ओजस रख सकते हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_645296" align="alignnone" width="525"]Ganeshji baby name list Ganeshji baby name list[/caption]

गण:

गणपति के नामों में से एक नाम गण है। गण का अर्थ सक्षम होता है।

गौरीक:

धार्मिक मान्यता के अनुसार, माता गौरी के पुत्र होने के कारण गणेश को गौरीक भी कहा जाता है।

तक्ष:

तक्ष शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। इसका अर्थ मजबूत होता है। आप गणेश चतुर्थी के दौरान अपने बच्चे का नाम तक्ष भी रख सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Ganesh Chaturthi: इस बार 10 नहीं, 11​ दिन का होगा गणेश उत्सव, ये है कारण, जानें तिथि, स्थापना मुहूर्त, मंत्र

latest baby name Ganesh Chaturthi 2024 Ganeshji Baby Name Ganeshji Baby Name in Hindi Baby Boy Name
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें