Advertisment

Ganesh Chaturthi 2023 Photo: भोपाल में गणेश चतुर्थी उत्सव की मनभावन झांकियां और दिव्य मूर्तियां, देखें फोटो

Ganesh Chaturthi 2023 Photo: भोपाल में गणेश चतुर्थी उत्सव की मनभावन झांकियां और दिव्य मूर्तियां, देखें फोटो.

author-image
Shyam Nandan
Ganesh Chaturthi 2023 Photo: भोपाल में गणेश चतुर्थी उत्सव की मनभावन झांकियां और दिव्य मूर्तियां, देखें फोटो

भोपाल। Ganesh Chaturthi 2023 Photo: प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी भोपाल शहर में गणेश चतुर्थी उत्सव काफी धूमधाम और उत्साह से मनाया जा रहा है। शहर के अनेक इलाकों में गणेश चतुर्थी उत्सव के भव्य और विशाल पंडालों में प्रथम पूज्य गजानन की दिव्य और मनभावन प्रतिमाएं विभिन्न स्वरूपों और थीम के साथ प्रदर्शित की गई हैं।

Advertisment

प्रस्तुत है शहर के कुछ चुनींदा पंडालों और स्थानों पर सजी गणेश चतुर्थी उत्सव की झांकियां और प्रतिमाएं।

ड्रैगन के सिंहासन पर विराजमान प्रथम पूज्य गजानन

भोपाल के शिवाजी नगर स्थित पांच नंबर बस स्टाप पर प्रथम पूज्य गजानन को थाईलैंड के ड्रैगन के सिंहासन पर विराजित किया गया है। इस शानदार झांकी के साथ ऋद्धि, सिद्धि, जगत के निर्माता ब्रह्मा, जगतपालक विष्णु, देवी लक्ष्मी और देवी सरस्वती भी विराजमान हैं।

dragon-ke-simhasan-par-ganeshji

यहां के मंडप को श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर सज्जित किया गया है। आपको बता दें, यह प्रतिमा लगभग 16 फीट ऊंची है, जिसकी लागत 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है।

Advertisment

बमभोले नाथ की स्तवन करते बप्पा श्री गणेश

भोपाल के इब्राहिम गंज के पास नादरा बस स्टैंड पर गणेश की प्रतिमा को भगवान भोलेनाथ की स्तुति करते हुए दिखाया गया है।

shiv-sang-ganesh-bhopal-ganapati-puja

भगवान भोलेनाथ शिव की मुखाकृति को दर्शाती प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 10 फीट ऊंची है, और श्री गणेश की प्रतिमा 4 फीट की है।

भगवान शिव और उनके के गणों के साथ गजानन

शहर के श्यामला हिल्स स्थित जगदीश मंदिर के पास बने पंडाल में 12 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा स्थापित है। इस प्रतिमा में गजानन आदि देव श्री गणेश अपने पिता आशुतोष भगवान शिव और उनके अनेक गणों के साथ के विराजित हैं।

Advertisment

gano-ke-sath-shivji-aur-ganesh-ji

भगवान शिव को यहां नृत्य राज यानी नटराज स्वरूप में दिखाया गया है, जो काफी भव्य है।

म्हारे नाव पधारे गजानन

भोपाल शहर के पीर गेट एरिया मे गणपति बप्पा मूर्ति को नाव पर बैठाया गया है। ‘म्हारे नाव पर पधारे गजानन’ की थीम वाली प्रतिमा बरबस ही लोगों को वाह कहने पर मजबूर कर देती है।

naav-par-gajanan-bhopal-ganapati

नाव को पानी के बीच दर्शाया गया है, जो हंस की आकृति का है। इसपर विघ्ननाशक गणेश आसन पर बैठी हुई मुद्रा में आशीर्वाद दे रहे हैं। इसके बैकग्राउंड को फूलों और अल्पना से सज्जित किया गया है।

Advertisment

ब्रह्मा-विष्णु-महेश की त्रिमूर्ति के साथ भगवान श्री गणेश

भोपाल नगर के पुराने हिस्से के इतवारा बाजार में भगवान श्री गणेश को सरस्वती-ब्रह्मा, लक्ष्मी-विष्णु और शिव-पार्वती की त्रिमूर्ति प्रतिमा के साथ प्रदर्शित किया गया है।

trimurti-ke-saath-bhagwan-ganesh-3

यह मनभावन प्रतिमा 15 फीट ऊंची है, जिसमें गणेश जी विभिन्न मुद्राएं बनाते हुए विराजित हैं।

भगवान विष्णु के विराट स्वरूप की वंदना करते कार्तिकेय-गणेश

इतवारा इलाका जो कि भोपाल का पुराना क्षेत्र है, यहां का गणपति पंडाल और मूर्ति लोगों को खूब पसंद आ रही है। यहां पर भगवान विष्णु के विराट स्वरूप को दर्शाया गया है, जिसकी वंदना भगवान कार्तिकेय और प्रथम पूज्य गणेश एक साथ कर रहे हैं।

ganesh-kartikey-vishnu-vandan-bhopal-ganapati

भगवान के इस विराट रूप में उनके 11 सिर बनाए गए हैं, जो उनकी दिव्यता, भव्यता और विराटता को भलीभांति दर्शाता है। प्रतिमा ऊंचाई 18 फीट है।

वीआईपी रोड पर सिद्धि विनायक की मनमोहिनी झलक

नगर के वीआईपी रोड पर सजे पंडाल में भगवान गणेश को सिद्धि विनायक स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। यहां पर गणपति जी के साथ उनकी अर्धांगिनियां श्री ऋद्धि और श्री सिद्धि भी विराजमान हैं। इनकी ये प्रतिमाएं चटक लेकिन हल्के लाल रंग की बनाई गई हैं।

vip-road-bhopal-siddhi-vinayak-swaroop

गणपति जी, ऋद्धि और सिद्धि जी की प्रतिमाएं भगवान शिव और देवी पार्वती की बैकग्राउंड के आगे स्थापित हैं। पूरे मंदिर को देख कर लगता है कि ये असली पत्थर के बनी हैं।

पिपलानी इलाके में गणपति पूजन

piplani-ganapati

भोपाल शहर के पिपलानी इलाके में अनेक स्थानों पर गणपति पूजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।

Piplani-Ganapati

हमारे संवाददाता दीपक द्विवेदी ने कुछ पंडालों में विराजित श्री गणेश की कुछ तस्वीरें भेजी हैं। आप भी देखें।

Piplani-Ganapati

पिपलानी के मंडल के मंडप में स्थापित श्री गणेश प्रतिमा को लोग बहुत सराह रहे हैं।

सिक्यूरिटी लाइन गोविन्दपुरा में गणपति महोत्सव

security-line-govindpura-Ganapati-utsav

यह प्रतिमा भोपाल के गोविन्दपुरा इलाके के सिक्यूरिटी लाइन जगह की है।

 10-Number-Market-Ganapati

यदि गणपति उत्सव की बात हो और शहर के 10 नंबर मार्केट की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। यहां विराजित गजानन की प्रतिमा भी बहुत भव्य और दिव्य है।

गौतम नगर में गणपति पूजा

gautam-nagar-ganapati-puja

चेतक ब्रिज के पास स्थित गौतम नगर मोहल्ले में अनेक स्थानों पर गणपित की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। उनमें से एक पंडाल की प्रतिमा आप भी देखें।

ये भी पढ़ें:

>> Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में, महिला टीम हारी

>> CG News: चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, 43 सक्रिय कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

>> AIIMS Patna Recruitment 2023: AIIMS पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

>> ECIL Recruitment 2023: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इस पद पर निकाली बंपर भर्ती, कल से कर सकेंगे आवेदन

>> Asian Games: भारतीय महिला एयर राइफल टीम ने जीता सिल्वर, रमिता ने भी जीता ब्रान्ज़

ganesh chaturthi 2023 photo, ganesh chaturthi 2023 pics, ganesh chaturthi bhopal pics, ganesh chaturthi utsav in bhopal, ganesh chaturthi jhanki, ganesh chaturthi pandal, भोपाल में गणेश चतुर्थी, गणेश चतुर्थी झांकियां, Ganesh Chaturthi 2023 Photo bhopal

ganesh chaturthi 2023 photo ganesh chaturthi 2023 pics ganesh chaturthi bhopal pics ganesh chaturthi jhanki ganesh chaturthi pandal ganesh chaturthi utsav in bhopal गणेश चतुर्थी झांकियां भोपाल में गणेश चतुर्थी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें