/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ganesh-Chaturthi-2023-1-1.jpg)
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश उत्सव को कुछ ही दिन बचे हैं। घरों के साथ-साथ पंडालों में भी गणेश जी प्रतिमाएं आकार लेने लगी हैं। यदि आप भी घर पर गणेश जी की प्रतिमा बना रहे हैं या बाजार से प्रतिमा लाने वाले हैं तो इससे पहले जान लें कि गणेश जी की किस दिशा में सूंड़ वाली प्रतिमा शुभ मानी जाती है।
इस दिशा में होनी चाहिए गणेश जी सूंड़
अक्सर लोग प्रतिमाएं घर पर ले आते हैं, ये देखे बिना कि गणेशजी की सूंड़ किस ओर हैं। पर क्या आप जानते हैं कि ये छोटी सी गलती आपके जीवन में बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है। तो आपको बता दें पंडित ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार घर में रखी जाने वाली प्रतिमा में भगवान श्री गणेश की सूंड़ उनके स्वयं के दाई ओर घूमी हुई हुई होनी चाहिए। हिन्दु धर्म के अनुसार ऐसे गणेश जी सात्विक माने जाते हैं। ये शुभ फल दाई होते हैं।
[caption id="attachment_253062" align="alignnone" width="837"]
photo credit - Rajesh Mishra [/caption]
नहीं लानी चाहिए इस तरह सूंड़ वाली प्रतिमा
ज्योतिषियों की मानें तो गणेशी जी की बांई ओर सूंड़ वाली प्रतिमा भूलकर भी घर में नहीं लाना चाहिए। ऐसी प्रतिमा तांत्रिक प्रतिमा कहलाती है। यानि ये तंत्र-मंत्र के कामों के लिए उपयोग की जाती है। घर हो, व्यापार हो या दुकान हर जगह के लिए केवल दांई ओर सूंठ वाल प्रतिमा उपयोग की जानी चाहिए।
एक दंत वाली प्रतिमा
घर में विराजने वाले गणेशजी की प्रतिमा में ध्यान रखना है उसमें दूसरी ध्यान रखने की बात ये है कि हमेशा एक दंत वाली प्रतिमा घर में विराजनी चाहिए। भगवान परशुराम ने श्री गणेश जी का एक दांत तोड़ा था। जब से उन्हें एकदंत कहा जाने लगा। यही कारण है कि इनकी पूजा घर में करना शुभ माना जाता है।
इन चीजों के बिना गणेश चतुर्थी की पूजा अधूरी
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार भगवान श्री गणेश ने सिंदुरासुर नाम के राक्षस का वध किया था। तभी से उन्हें सिंदूर चढ़ाया जाने लगा। साथ ही पान, लड्डू और मोदक के बिना गणेश जी की पूजा अधूरी मानी जाती है।
करना न भूलें 21 दूर्बा ताने का उपाय
गणेश जी को दूर्बा चढ़ाने का विशेष महत्व है। गणेश चतुर्थी के दिन उन्हें दूर्बा के 21 ताने चढ़ाना चाहिए। भगवान गणेश के लिए 21 अंक बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए जरूरी है कि गणेश उत्सव के पूरे 10 दूर्बा के ये उपाय जरूर करें।
यह भी पढ़ें:
MP News: फसलों के नुकसान पर सीएम शिवराज ने कहा- किसानों को देंगे राहत, अधिकारियों को दिए निर्देश
Parenting Tips: सुबह उठते ही बच्चों से जरूर कराएं ये पांच काम, जिंदगी बन जाएगी बेहद आसान
खो गया है ड्राइविंग लाइसेंस? अब परेशान होने की नहीं है जरूरत, ऐसे करें डुप्लीकेट डीएल के लिए आवेदन
Ganesh Chaturthi 2023: इन तीन चीजों के बिना अधूरा है गणेश जी का पूजन , क्या है वे खास चीजें
Ganesh Chaturthi 2023, Ganesh Chaturthi 2023 in hindi, Ganesh ji ki soond ki disha, Ganesh murti tips, ganesh utsa 2023
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें