Ganesh Chaturthi 2023: भोपाल शहर का पीपल चौक, यह वही चौक है, जो दिखने में तो काफी साधारण सी जगह है। लेकिन इस जगह का इतिहास काफी पुराना रहा है।
बता दें कि आजादी से पहले भोपाल में नवाबी शासन था। तब गणेश जी की इस तरह की झांकियां नहीं लगायी जाती थी। अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होने के बाद देश भर में गणेण जी की झांकियां लगाई जाने लगी और भोपाल में यहीं से श्री गणेश महोत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ।
1947 में लगी थी पहली झांकी
भोपाल में साल 1947 से लेकर अब तक गणेश जी की झांकी लगने का सिलसिला जारी है और यही कारण है पीपल चौक के गणेश जी को ‘भोपाल के राजा’ कहते हैं।
बता दें कि अब तक समिति लगातार हर वर्ष गणेश महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराती है। साथ ही भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापना करते हैं। इस वर्ष भी यहां गणेश जी की भव्य झांकी लगाई जाएगी।
ऐसे विराजमान होते हैं ‘भोपाल के राजा’
बता दें कि सर पर मुकुट, चांदी के सिंहासन में विराजमान और सिंदूरी वस्त्र धारण किये गणेश जी की प्रतिमा काफी मनमोहक है। गणेश जी के साथ देवी रिद्धि- सिद्धि और उनके पुत्र शुभ – लाभ भी साथ विराजमान हैं। हर वर्ष की भांती इस साल भी भगवान गणेश अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान होंगे।
ये भी पढ़ें:
CG News: सीएम भूपेश बघेल का बीजापुर दौरा आज, 457 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
Cyber Crime: साइबर जालसाजों का शिकार बना नवी मुंबई का व्यक्ति, इतने लाख रुपये से अधिक गंवाए
CG News: बारिश ने इस जलप्रपात की सौंदर्यता में लगाए चार चांद, प्रशंसा करने से नहीं थक रहे सैलानी
Elvish Yadav vs Arjun Bijlani: टीवी के एक्टर अर्जुन बिजलानी से भिड़े इल्विश यादव, कह दी ये बात
Bhopal News, Ganesh Chaturthi 2023, Ganesh Puja, Ganesh Mahotsav 2023, MP News, भोपाल न्यूज, गणेश चतुर्थी 2023, गणेश पूजा, गणेश महोत्सव 2023, मप्र न्यूज