Ganesh Chaturthi 2022: भारत में आज बुधवार गणेश चतुर्थी के त्योहार की धूम है तो वहीं पर महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश में गणेश जी के आगमन पर हर्षोल्लास और खुशी की लहर है। बताते चलें कि, आज से भगवान गणेश जी पूजा- अर्चना 10 दिनों के लिए शुरू हो गई है। वहीं पर गणेश मंदिरों में भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लग रहा है।
महाराष्ट्र में बप्पा मोरिया के जयकारे
आपको बताते चले कि, महाराष्ट्र में गणेश उत्सव जहां पर काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है गणेश चतुर्थी के अवसर पर नागपुर के टेकड़ी में स्थित गणेश मंदिर में गणेश भगवान की पूजा की गई। वहीं पर मुंबई के फेमस लालबागचा राजा पंडाल में गणेश चतुर्थी के समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। इसके अलावा गणेश चतुर्थी के अवसर पर सिद्धिविनायक मंदिर में पहली आरती की गई। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
असम में पूजा-अर्चना शुरू
आपको बताते चलें कि, असम की राजधानी गुवाहाटी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की।