Advertisment

Ganesh Chaturthi 2022 Holiday : 31 अगस्त को होगी सभी की छुट्टी, आदेश जारी

Ganesh Chaturthi 2022 Holiday : 31 अगस्त को होगी सभी की छुट्टी, आदेश जारी  ganesh-chaturthi-2022-holiday-everyone-s-holiday-will-be-on-august-31-pds

author-image
Bansal News
Ganesh Chaturthi 2022 Holiday : 31 अगस्त को होगी सभी की छुट्टी, आदेश जारी

नई दिल्ली। अगस्त का महीना छुट्टियों Ganesh Chaturthi 2022 Holiday के मामले में खुशियों Ganesh chaturthi date 2022 भरा रहा है। आपको बता दें इस महीने स्कूली बच्चों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियो को लंबी छुट्टी की खुशियां मिली हैं। August Holiday 2022 ऐसे में ये मौका एक बार फिर आने वाला है। आपको बता दें बीते दिनों 15 अगस्त और रक्षाबंधन के बाद एक बार फिरी बड़े त्योहार की छुट्टी मिलने वाली है। जी हां 31 अगस्त को गणेश चर्तुथी आने वाली है। इस दिन से गणेश उत्सव की शुरूआत हो जाएगी।

Advertisment

स्थानीय अवकाशों की सूची जारी
आपको बता दें इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 31 अगस्त की छुट्टी के अलावा इस साल के दूसरे स्थानीय अवकाशों की लिस्ट में 24 अक्टूबर को दीपावली के दूसरे दिन यानी 25 अक्टूबर को भी स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके बाद 3 दिसंबर को भोपाल में गैस कांड हुआ था। जिसके चलते गैस त्रासदी स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि 3 दिसंबर का यह अवकाश केवल राजधानी भोपाल में ही रहेगा। लेकिन प्रदेश के अन्य सभी जिलों में सभी सरकारी दफ्तरों में काम सामान्य चलेगा।

तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक -
आपको बता दें कई स्थानों जैसे यूपी, ओडिशा और उत्तराखंड में 18 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई गई जिसके कारण वहां बैंक बंद रहे। तो वहीं 19 अगस्त शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा। 20 अगस्त को हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 21 अगस्त को रविवार आने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त में बची इतनी छुट्टियां -
27 अगस्त 2022 - चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
28 अगस्त 2022 - रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
29 अगस्त 2022 - श्रीमंत शंकरदेव की तिथि होने के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे।
31 अगस्त 2022 - गणेश चतुर्थी विनायक चतुर्थी के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

Advertisment

Electricity Erisis Big Breaking : बड़ा संकट! बिजली बकाया न चुकाने के कारण MP सहित देश के 13 राज्यों में छा सकता है अंधेरा, क्या आपका राज्य है शामिल

 
 

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें