/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ganesh-chatruthi-31-august.jpg)
नई दिल्ली। भाद्र शुक्ल पक्ष की गणेश Ganesha Chaturthi 2022 चतुर्थी को खास माना जाता है। पूरे देश आज घर-घर में गणेश जी की स्थापना की जा रही है। पर क्या आप जानते हैं इस बार की गणेश चतुर्थी बेहद खास होने वाली है। वह इसलिए क्योंकि ज्योतिष आचार्यों की मानें तो 300 साल बाद ऐसे योग बन रहे हैं जब गणेश चतुर्थी का महत्व और अधिक बढ़ जाएगा। आपको बता दें 300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर लंबोदर योग बनने जा रहा है।जो इस बार की गणेश चतुर्थी को खास बना रहा है। तो चलिए जानते हैं इस दिन और क्या खास है।
इसलिए खास है 31 अगस्त की गणेश चतुर्थी
इतना ही नहीं गणेश जी के जन्म के समय जो योग बने थे वही योग आज बन रहे हैं। इस दिन चित्रा नक्षत्र का भी खास संयोग बन रहा है। माना जा रहा है इस दिन मां पार्वती ने मिट्टी के गणेश जी बनाए थे और भगवान शिव ने उनकी प्राण प्रतिष्ठा की थी इसके साथ ही इस बार की गणेश चतुर्थी पर निवेशक खरीदारी के लिए बेहद खास योग बन रहा है ऐसा दुर्लभ योग 300 साल बाद बन रहा है। ज्योतिष आचार्यों की मानें तो इस दिन सूर्य, बुध, गुरु और शनि अपनी स्वराशि में हैं। जो इस योग को और खास बना रहे हैं।
खरीदारी के लिए कई मुहूर्त -
आपको बता दें गणेश चतुर्थी का मुहूर्त अबूझ मुहूर्त भी माना जाता है। इस दिन खरीदारी करना बेहद शुभ होता है। इसके अलावा गणेश चतुर्थी के दौरान सर्वार्थ सिद्धि, योग राज्य और रवि योग से खरीदारी के लिए सभी दिनों को शुभ माना जा रहा है।
इन मंत्रों का जाप करें।
1 — वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
2 — ॐ श्री गं गणपतये नम: का जाप करें।
Ganesh Chaturthi Puja Tips 2022 : इन तीन चीजों के बिना गणेशजी का पूजन है अधूरा, क्या है वे खास चीजें
दिन में 3 बार लगाएं भोग
घर में गणपति की स्थापना की है तो दिन में 3 बार भोग जरूर लगाएं। गणपति बप्पा को प्रतिदिन मोदक का भोग जरूर लगाएं। मोतीचूर या बेसन के लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं।
इस समय में स्थापित होंगे गणपति बप्पा –
पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार ये गणेश जी दोपहरिया गणेश कहलाते हैं। यानि घर में गणेश जी की प्रतिमा दोपहर 12 बजे स्थापित की जा सकती है। इस बार चतुर्थी तिथि 30 अगस्त को दोपहर 2ः23 मिनट पर आ जाएगी। जो 31 अगस्त को दोपहर 1ः47 तक रहेगी। यानि 31 अगस्त उदया तिथि में गणेश चर्तुथी मनाएगी जाएगी। भले ही चर्तुथी तिथि दोपहर तक हो। लेकिन गणेश स्थापना पूरे दिन तक की जा सकेगी। चलिए जानते है 31 अगस्त को कौन-कौन से मुहूर्त आने वाले हैं।
31 अगस्त को गणेश चतुर्थी स्थापना के मुहूर्त –
लाभ, अमृत – सुबह 6 से 9 बजे तक
शुभ चौघड़िया – सुबह 10ः30-12 बजे तक
चर और लाभ – दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
शुभ और अमृत – शाम 7ः30 बजे से रात 10ः30 बजे तक
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ 30 अगस्त 2022 को 02ः33 बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त 31 अगस्त 2022 को 01ः47 बजे
गणेश चतुर्थी व्रत पूजन की तारीख: 31 अगस्त 2022
How to Make Ganesh Idol From Clay : घर पर कैसे बनाए मिट्टी के गणेश जी
Ganesh Utsav 2022 : इस बार गणेश उत्सव पर बनाए हल्दी के श्रीगणेश, चमकेगा भाग्य, ये रही बनाने की विधि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें