Advertisment

Ganesh Chatruthi 2025: गणेश चतुर्थी पर क्या है स्थापना का शुभ मुहूर्त, घर के लिए मूर्ति, दूर्बा चढ़ाने के नियम

Ganesh Chatruthi 2025: गणेश चतुर्थी पर क्या है स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त, घर के लिए मूर्ति, दूर्बा चढ़ाने के नियम ganesh-chatruthi-27-august-2025-sthapna-shubh-muhurat-niyam-puja-vidhi-murti-niyam-rules-ganesh-utsav-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Ganesh-Chaturthi-2025

Ganesh-Chaturthi-2025

Ganesh Chatruthi 2025 Date Sthapna Shubh Muhurat Murti Niyam Puja Vidhi: हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी का व्रत 27 अगस्त बुधवार को आ रहा है। इस दिन ग्रहों का विशेष योग इस बार के गणेश उत्सव को खास बना रहा है। बुधवार को सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग, चित्रा नक्षत्र रहेगा।

Advertisment

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं कि इस बार घर में गणेश स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त क्या है।

गणेश चतुर्थी पर बन रहा बेहद खास योग

ज्योतिष के अनुसार इस बार गणेश चतुर्थी पर बेहद खास योग बन रहा है। इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत बुधवार के दिन से हो रही है। जो भगवान गणेश का दिन है।

इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग भी रहेगा।

कन्या का चंद्रमा इस को खास बनाएगा।

इस दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा।

गणेश को सबसे ज्यादा क्या पसंद है

हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार गणेशज को गणेश चतुर्थी के साथ पूरे दस दिन तक पान, मोदक, सिंदूर, लड्डू चढ़ाना चाहिए।

Advertisment

दूर्वा अर्पित करने के लिए श्रीगणेश मंत्र

‘श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरान् समर्पयामि’ मंत्र का जाप करें।

गणेश चतुर्थी के लिए कैसी होनी चाहिए गणेश प्रतिमा

(Ganpati Murti for Ganesh Chaturthi)

[caption id="attachment_883783" align="alignnone" width="1280"]Ganesh Sthapna Shubh Muhurat 2025 Ganesh Sthapna Shubh Muhurat 2025[/caption]

  • वास्तु और हिन्दू शास्त्र के अनुसार गणेश चतुर्थी के लिए गणेश प्रतिमा का सिलेक्शन बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। आप जब भी घर में गणेशजी की प्रतिमा लाएं तो वह मिट्टी की होनी चाहिए।
  • घर के लिए हमेशा बैठी हुई प्रतिमा का उपयोग किया जाना चाहिए।
  • प्रतिमा में भगवान गणेश का एकदंत स्वरूप होना चाहिए।
  • मिट्टी के गणेश सबसे शुभ माने जाते हैं।
  • घर में गणेशजी विराजने के लिए हमेशा ध्यान रखें कि गणेशजी की सूंड़ की दिशा भगवान के खुद के दायीं ओर होना चाहिए।

Pandit Ram Govind Shastri

  • बायीं ओर के गणेशजी विघ्वंस कराने वाले माने जाते हैं।
  • घर पर मूर्ति लाने से पहले ध्यान रखें कि मूर्ति बैठी हुई होनी चाहिए।
  • मूर्ति में गणेशजी के साथ में उनके मूषक महाराज एक हाथ में लड्डू लिए होना चाहिए।
  • गणेशजी की मूर्ति सिंघासन पर बैठे हुए होनी चाहिए।
  • आपको ध्यान रखना है घर के अंदर यदि मूर्ति या झांकी सजा रहे हैं तो उसके लिए चार अंगुल से बड़ी प्रतिमा न रखें।
  • यदि आप घर के बाहर ही झांकी सजा रहे हैं तो इसके लिए चार अंगुल यानी करीब 7 इंच से बड़ी प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए।
Advertisment

दुकान के लिए गणेश जी की मूर्ति कैसी हो

Ganesh Chaturthi 2025 Dukan ke liye Ganesh Murti Niyam

अगर आप दुकान या गणेश उत्सव के लिए गणेशजी की ​स्थापना कर रहे हैं तो यहां पर भगवान गणेश की खड़ी प्रतिमा रखी जा सकती है।

घर के लिए गणेशजी कैसे होने चाहिए

Ganesh Chaturthi 2025 Ghar ke liye Kaise honi chahiye Ganesh pratima

पंडितों के अनुसार घर के लिए हमेशा सात्विकता गणेशजी की मूर्ति होना चाहिए। जिनके एक हाथ में लड्डू हो, साधारण सिंहासन पर बैठे हो। ज्यादा क्लिष्ट मूर्ति लाना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। उच्चिष्ठ गणेशजी घर के लिए कष्टदायक हो स​कते हैं। वो इसलिए क्योंकि इनकी पूजा का एक विशेष विधान होता हैं

बाएं सूंड वाली प्रतिमा क्यों नहीं रखनी चाहिए 

Ganesh Chaturthi 2025

ज्योतिषाचार्य के अनुसार दांयी ओर सूंड वाले गणेश घर के लिए शुभ होते हैं, जबकि बांयी ओर सूंड वाले गणेशजी को तांत्रिक सिद्धि के लिए पूजा जाता है।

Advertisment

गणेश स्थापना विधि

[caption id="attachment_883802" align="alignnone" width="2048"]सबसे पहले ज़मीन पर स्वस्तिक का चौक बनाएं। सबसे पहले ज़मीन पर स्वस्तिक का चौक बनाएं।[/caption]

  1. सबसे पहले ज़मीन पर स्वस्तिक का चौक बनाएं।
  2. चौक पर लकड़ी का पाटा रखें और उस पर लाल कपड़ा बिछाएं।
  3. उस पर श्री गणपति जी की मूर्ति स्थापित करें।
  4. चौक के सामने एक कलश स्थापित करें।
  5. विधिवत कलश पूजा करें और साथ ही गणेश जी की पूजा करें।
  6. पूजा के बाद गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं।

गणेश स्थापना मुहूर्त

अमृत चौघड़िया

समयचौघड़िया / फलमुहूर्त प्रकार
सुबह 6:00 – 7:30लाभशुभ
सुबह 7:30 – 9:00अमृत चौघड़ियाशुभ

शुभ योग

सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक

इस समय भूलकर भी न करें गणेश स्थापना

काल योग: सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक

राहुकाल: दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक

शाम के शुभ मुहूर्त

शाम को शुभ चौघड़िया के अनुसार गणेश स्थापना की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:  Haritalika Teej 2025 Vrat Katha: इन कथाओं के बिना अधूरा है हरितालिका तीज का व्रत, देखें पूजा सामग्री, व्रत नियम

Astrology Hindi News ganesh-chatruthi-27-august-2025- sthapna-shubh-muhurat sthapna-niyam ganesh utsav-puja-vidhi ganesh murti-niyam ganesh sthapna rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें