बिहार। पटना के गांधी मैदान में साल 2013 में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA की विशेष अदालत ने 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। इसके साथ ही, दो दोषियों को उम्रकैद और 2 दोषियों को 10 साल कैद की सजा भी सुनाई गई है। वहीं एक अन्य दोषी को 7 साल कैद की सजा दी गई है।
2013 Patna Gandhi Maidan serial blasts | NIA Court Patna pronounces quantum of punishment for 9 convicts-4 get capital punishment, 2 get life imprisonment, 2 get 10-yr imprisonment&one gets 7-yr imprisonment
Blasts had occurred at venue of then PM candidate Narendra Modi’s rally
— ANI (@ANI) November 1, 2021