Advertisment

Gandhi Jayanti: उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti: उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर दी श्रद्धांजलि Gandhi Jayanti: Vice President pays tribute to Father of the Nation Mahatma Gandhi, Lal Bahadur Shastri on their birth anniversary

author-image
Bansal News
Lal Bahadur Shastri: उपराष्ट्रपति नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान को याद किया। नायडू ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट और शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट जाकर दोनों नेताओं की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

Advertisment

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी दिलाने के लिए सत्य और अहिंसा के मूल्यों पर आधारित संघर्ष का नेतृत्व किया। अहिंसा के उनके सिद्धांत शांति, सद्भाव और वैश्विक भाईचारे के लिए भारत व विश्व के अन्य देशों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘मानवता की महानता सिर्फ मानव होने में नहीं बल्कि मानवीय होने में है।’ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मानवता को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले विश्वगुरु की पावन स्मृति को कृतज्ञ प्रणाम करता हूं।’’ उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर देशवासियों से ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी ने कहा था कि ‘स्वच्छता स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है’। आज 'स्वच्छ भारत दिवस' के अवसर पर मेरा सभी से आग्रह है कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अंग बनायें... इसे एक जन-आंदोलन बनायें।’’

गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 में हुआ था। अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का उन्होंने नेतृत्व किया। अहिंसक विरोध का उनका सिखाया हुआ सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है।

शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक अन्य ट्वीट में नायडू ने कहा, ‘‘देश के सामर्थ्य को ‘जय जवान, जय किसान’ का अमर मंत्र देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी सादगी, राष्ट्रनिष्ठा और संकल्प शक्ति को विनम्र नमन करता हूं।’’

Advertisment

https://twitter.com/VPSecretariat/status/1444155584576585728

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी, 1966 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। शास्त्री ने ही ‘‘जय जवान, जय किसान’’ का नारा दिया था। उन्हें मरणोपरांत वर्ष 1966 में ‘‘भारत रत्न’’ से सम्मानित किया गया। शास्त्री को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए आज भी पूरा देश श्रद्धापूर्वक याद करता है।

PM Modi hindi news Bansal News sonia gandhi पीएम मोदी mahatma gandhi bansal news in hindi National News In Hindi india news in hindi 2 अक्टूबर swachh bharat swachh bharat abhiyan सोनिया गांधी gandhi jayanti 2021 about gandhiji about mahatma gandhi Dandi March Father Of Nation gandhi Gandhi Jayanti gandhi jayanti drawing Gandhi Jayanti Photo gandhi jayanti poster gandhi jayanti speech gandhi ji Gandhi Photo gandhi quotes gandhiji gandhiji drawing Gandhiji Photo Lal Bahadur Shastri Mahatma Gandhi Birthday mahatma gandhi drawing mahatma gandhi essay mahatma gandhi quotes Mahatma Gandhi Speech October 2 poster on gandhi jayanti speech on gandhi jayanti speech on mahatma gandhi गांधी जयंती 2021 गांधी जयंती फोटो गांधी जयंती भाषण गांधी जी गांधी फोटो गांधीजी गांधीजी फोटो महात्मा गांधी महात्मा गांधी निबंध महात्मा गांधी बर्थडे महात्मा गांधी भाषण लाल बहादुर शास्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें