Advertisment

Gandhi Jayanti Quotes IN Hindi: आपके जीवन की दिशा बदलने वाले ये हैं गाँधी जी के कुछ प्रभावशाली विचार

Gandhi Jayanti Quotes IN Hindi: दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बारे में न जनता हो। सत्याग्रह और...

author-image
Uddeshya Singh Raghuvanshi
Gandhi Jayanti Quotes IN Hindi: आपके जीवन की दिशा बदलने वाले ये हैं गाँधी जी के कुछ प्रभावशाली विचार

Gandhi Jayanti Quotes In Hindi: दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बारे में न जनता हो। सत्याग्रह और अहिंसा से भारत को आजादी दिलाने में गाँधी जी का अतुलनीय योगदान है। वो महान सोच वाले एक साधारण व्यक्ति थे, जो करोड़ों देशवासियों के जीवन में बदलाव लाना चाहते थे।

Advertisment

महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था, जिन्हें हम प्यार से 'बापू' कहते हैं। वो सबको साथ जोड़कर चलने में विश्वास रखते थे। आज लोग परिवार के अंदर बंट गए हैं, खुद को मोबाइल फोन तक सीमित कर लिया है।

गाँधी जी के प्रभावशाली विचार

गाँधी जी की 2 अक्टूबर को जन्म जयंती है। गाँधी जयंती के अवसर पर यहां उनके कुछ प्रभावशाली विचार बता रहे हैं, जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं-

-- व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.

Advertisment

-- कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है.

-- प्रार्थना मांगना नहीं है, यह आत्मा की लालसा है. यह हर रोज अपनी कमजोरियों की स्वीकारोक्ति है. प्रार्थना में बिना वचनों के मन लगाना, वचन होते हुए मन लगाने से बेहतर है.

-- श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास.

-- गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.

Advertisment

-- स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना.

-- पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो.

-- हम जिसकी पूजा करते हैं उस्सी के जैसे हो जाते हैं.

-- हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा.

-- किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं.

Advertisment

-- ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.

-- कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है, यह तो बहादुर की निशानी है.

-- बापू ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी.

ये भी पढ़ें:

Ease My Trip: “गोल्डन भारत ट्रैवल सेल” में पाइए ट्रैवल पैकेज में अविश्वसनीय छूट

Nails Care Tips: जल्दी टूट जाते हैं नाखून तो अपनाएं ये आसान टिप्स, हो जाएंगे लंबे और शाइनी

Places To Visit In Varanasi: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर वाराणसी में घुमने का सोच रहे हैं, तो जरुर जाएं इन 6 जगहों पर

Best Places In Pachmarhi: प्रकृति प्रेमियों में लोकप्रिय हैं पचमढ़ी की ये 5 सबसे खूबसूरत जगहें, जानें क्या है यहां खास

Indian Railways Act में यहां सेल्फी खींचना है अपराध, हो सकती है इतने महीने की सजा

Gandhi Jayanti Quotes In Hindi, Gandhi Jayanti Quotes, Gandhi jayanti ke quotes, mahatma Gandhi jayanti, mahatma Gandhi ke anmol vichar, Gandhi ji ke quotes, Gandhi ji ke vichar

Mahatma Gandhi Jayanti Gandhi jayanti ke quotes Gandhi Jayanti Quotes Gandhi Jayanti Quotes In Hindi Gandhi ji ke quotes Gandhi ji ke vichar mahatma Gandhi ke anmol vichar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें