Advertisment

Ganapath Teaser Postpone: टाइगर 3 के आगे गणपत ने मानी हार, अब इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां पर आज रिलीज होने वाला टीजर अब आगे किसी नई तारीख पर रिलीज किया जाएगा।

author-image
Bansal News
Ganapath Teaser Postpone: टाइगर 3 के आगे गणपत ने मानी हार, अब इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

Ganapath Teaser Release Date Postpone: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां पर आज रिलीज होने वाला टीजर अब आगे किसी नई तारीख पर रिलीज किया जाएगा। जहां पर फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

Advertisment

एक्टर टाइगर ने पोस्टपोन को लेकर कही बात

यहां पर गणपत के टीजर की अपडेट आज 27 सितंबर की सुबह टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए शेयर की है इसमें कहा, गणपत की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है।अब गणपत का टीजर 29 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

ganpath

उन्होंने लिखा, "हमें मिलने के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, क्योंकि हम लेकर आ रहे हैं आपके लिए कुछ खास। गणपत का टीजर 29 सितंबर, 2023 को रिलीज हो रहा है।"

टाइगर 3 से नहीं करना चाहते मुकाबला

यहां पर माना जा रहा है कि, सलमान खान की टाइगर 3 से गणपत की टीम उलझना नहीं चाहती थी इसके लिए टाइगर 3 के आगे से फिल्म बच निकल गई। इतना ही नहीं टाइगर 3 के आगे किसी और फिल्म को लाइमलाइट मिल पाना मुश्किल है।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1705818001176764572

इतना ही नहीं फिल्म गणपत दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भी रिलीज की जाएगी।

KRITI SANON tiger shroff tiger-3 ganapath ganapath release date Tiger 3 release date Ganapath Teaser Ganapath Teaser postpone Ganapath Teaser release date Tiger 3 poster Tiger 3 teaser Tiger 3 teaser release date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें