Advertisment

Ganapath Special Promo: एंटरटेनमेंट का डोज देने वाले ये तीनों स्टार्स, आ रही है गणपत इस दिन

फिल्म के रिलीज से पहले नया स्पेशल प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें तीनों स्टार्स टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन एक्शन की झलक बिखेर रहे है।

author-image
Bansal News
Ganapath Special Promo: एंटरटेनमेंट का डोज देने वाले ये तीनों स्टार्स, आ रही है गणपत इस दिन

Ganapath Special Promo: जैसा कि, अपकमिंग शुक्रवार को एक्शन का डोज मिलने वाला है वहीं पर सिनेमाघरों में गणपत फिल्म रिलीज होने वाली है। यहां पर फिल्म के रिलीज से पहले नया स्पेशल प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें तीनों स्टार्स टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन एक्शन की झलक बिखेर रहे है।

Advertisment

इंटरटेनमेंट का डोज देने वाले है

यहां पर फिल्म की रिलीज से पहले सामने आए प्रोमो वीडियो में एक छोटी सी झलक नजर आई है इसमें फिल्म के हाई एनर्जी वाले स्पेशल प्रोमो में देखने को मिल रही है।टाइगर श्रॉफ ने होश उड़ा देने वाले फाइटिंग सीन किए हैं। फिल्म में कृति सेनन ने भी उनका बराबर साथ दिया है। अब तक के अलग रोल में अमिताभ बच्चन नजर आ रहे है।

https://twitter.com/i/status/1714512666713321895

फिल्म में है हॉलीवुड का तड़का

यहां पर खबरों की मानें तो, फिल्म में हॉलीवुड के एक्शन का तड़का भी लगा है। इस फिल्म के शानदार एक्शन के लिए हॉलीवुड के एक्शन स्टंट निर्देशक टिम मैन शामिल है। डायरेक्टर 'लिगेसी ऑफ लाइज', 'ट्रिपल थ्रेट' और 'एक्सीडेंट मैन' जैसी अपनी ब्लॉकबस्टर्स  के लिए जाने जाते हैं।

इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है तो वहीं पर फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है। हिंदी के अलावा कई भाषाओं में फिल्म रिलीज होगी।

Advertisment

Ganapath, Ganapath Promo, Ganapath special Promo, Ganapath video, Ganapath Song, Ganapath trailer, Ganapath Teaser, tiger shroff, kriti sanon, Ganapath release date,

KRITI SANON tiger shroff ganapath ganapath trailer ganapath release date Ganapath Teaser Ganapath Promo Ganapath Song Ganapath special Promo Ganapath video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें