Advertisment

IPL Auction: गंभीर बोले- IPL नीलामी में मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी पर ध्यान दे RCB

गंभीर बोले- IPL नीलामी में मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी पर ध्यान दे RCB, Gambhir said - RCB should pay attention to a player like Maxwell in IPL auction

author-image
Bansal news
IPL Auction: गंभीर बोले- IPL नीलामी में मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी पर ध्यान दे RCB

image source: GautamGambhir

मुंबई।  (भाषा) पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (IPL Auction) का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को बल्लेबाजी विभाग में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव कम करने के लिये गुरुवार को होने वाली नीलामी में आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी को टीम में रखना चाहिए। टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये मशहूर मैक्सवेल उन 292 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल नीलामी में शामिल किया गया है।

Advertisment

कोहली और डिविलियर्स पर दबाव कम दे

गंभीर ने कहा, ‘‘संभवत: वे (आरसीबी) ग्लेन मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी को (IPL Auction)रखना चाहेंगे क्योंकि उन्हें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव कम करना होगा। उन्होंने कहा कि संयोजन को देखते हुए कोहली को बल्लेबाजी का आगाज करना चाहिए हालांकि यह प्रबंधन और कप्तान निर्भर करता है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, ‘‘हां, उनका (कोहली) पारी का आगाज करना अच्छा रहेगा। वह देवदत्त पड्डिकल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और फिर उनके पास एबी डिविलियर्स हैं।

उमेश यादव अच्छी पसंद हो सकता है

आप मैक्सवेल जैसा ‘एक्स फैक्टर’ चाहोगे तथा चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वह प्रभाव छोड़ (IPL Auction)सकता है।’’गंभीर ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब (जिसे अब पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाएगा) उमेश यादव, काइल जेमीसन और क्रिस मौरिस को चुन सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना भारतीय गेंदबाजी विभाग मजबूत करना होगा।गंभीर ने कहा, ‘‘वे (किंग्स इलेवन पंजाब) अपनी भारतीय गेंदबाजी को मजबूत कर सकते हैं क्योंकि मोहम्मद शमी को छोड़कर उनके पास कोई अन्य भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: उमेश यादव अच्छी पसंद हो सकता है। मोहम्मद शमी और उमेश यादव नयी गेंद से गेंदबाजी करेंगे।

इससे वे अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट कर सकते हैं। उनके पास क्रिस मौरिस और काइल जेमीसन जैसे गेंदबाज होने चाहिए। इसलिए वे इन दोनों को ले सकते हैं। ’’पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन पर नीलामी में सबसे बड़ी बोली लग सकती है जबकि एक अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा को लगता है कि मैक्सवेल सबसे अधिक कीमत पर बिकेंगे। भाषा पंतपंत

Advertisment
Bansal News Breaking virat kohli Indian Premier League 2021 IPL 2021 News IPL Auction sports news breaking gaumtam gambhir breaking news gautum gambhir maxwell sports upcoming news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें