Samsung Galaxy A55 5G: Samsung का स्मार्टफोन या टैब लेने का विचार कर रहे लोगों के लिए कंपनी बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Galaxy A55 5G स्मार्टफोन के साथ Galaxy Tab A9+ टैबलेट पर शानदार डील मिल रही है। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर यह डिवाइस 6 हजार रुपए तक ते इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इन डिवाइसेज को कैशबैक और स्टूडेंट ऑफर में भी खरीद सकते हैं।
इसके साथ ही कंपनी इस डील पर धांसू एक्सचेंज ऑफर (ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला एडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है) भी दे रही है।
सैमसंग पर दिए ढेर सारे डिस्काउंट
बता दें कि सैमसंग का गैलेक्सी ए55 5जी 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फिलहाल 42,999 रुपए है। इस फोन पर कंपनी छह हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। यह छूट HDFC और SBI के कार्ड के लिए है। वहीं, स्टूडेंट ऑफर में आपको इसपर 6 प्रतिशत का अतिरिक्त फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग एक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में आपको 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा।
वहीं, एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 20 हजार रुपए तक कम किया जा सकता है। सैमसंग के इस धांसू फोन में आपको Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वहीं, डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जबकि बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50mp का मेन कैमरा दिया है, जबकि सेल्फी के लिए सैमसंग ने इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है।
टैब पर भी भारी छूट
सैमसंग गैलेक्सी फोन के अलावा गैलेक्सी टैब ए9+ पर भी कंपनी भारी छूट दे रही है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले टैब की कीमत कंपनी ने वेबसाइट पर 22,999 रुपए है। इसपर आपको 3000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट के लिए आपको एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करना होगा। वहीं, स्टूडेंट ऑफर के तहत इसपर आपको 5 फीसदी की छूट मिल रही है।
जबकि सैमसंग एक्सिस बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा। टैब में कंपनी ने 1920×1200 पिक्सल रेजॉलूशन WUXGA डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए टैब में आपको 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि इस टैब का वजन 491 ग्राम रहने वाला है, इसके साथ ही इसमें दी गई बैटरी 7040mAh की है।
ये भी पढ़ें- Mobile Charging Tips: किसी भी चार्जर से फोन चार्ज करने पर हो सकते हैं ये 5 नुकसान! सीधा बैटरी पर पड़ सकता है असर