/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Business-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी गैस वितरण कंपनी गेल (इंडिया) लि. शुक्रवार को शेयर पुनर्खरीद पर विचार करेगी। इस पहल का मकसद अधिशेष राशि शेयरधारकों को लौटाना है। कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक भारत सरकार है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की 15 जनवरी को बैठक होगी जिसमें शेयर पुनर्खरीद के साथ 2020-21 के लिये अंतरिम लाभांश देने पर विचार किया जाएगा।
कंपनी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
सरकार ने कम-से-कम आठ कंपनियों को शेयर पुनर्खरीद पर विचार करने को कहा है। सरकार बढ़ते राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने के लिये कोष जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर गौर कर रही है।
जिन कंपनियों को शेयर पुनर्खरीद पर विचार करने को कहा गया है, उनमें कोल इंडिया, एनटीपीसी और एनएमडीसी शामिल हैं।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें