Advertisment

Gail India Shares : गेल इंडिया बाजार से 1,046.35 करोड़ रुपये की शेयर फिर से खरीदेगी

Gail India Shares : गेल इंडिया बाजार से 1,046.35 करोड़ रुपये की शेयर फिर से खरीदेगी

author-image
Bhasha
Gail India Shares : गेल इंडिया बाजार से 1,046.35 करोड़ रुपये की शेयर  फिर से खरीदेगी

नई दिल्ली। 15 जनवरी सरकारी क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लि. ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने 1,046.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को शेयरधारकों से स्वयं क्रय करेगी। कंपनी का कहना है कि वह इस समय अपने पास अतिरिक्त पूंजी को शेयर क्रय कार्यक्रम के माध्यम से शेयरधारकों को वापस करना चाहती है।

Advertisment

 गेल  इंडिया में भारत सरकार की है सबसे बड़ी हिस्सेदारी

भारत सरकार 51.76 प्रतिशत शेयर के साथ गेल (इंडिया) लि. की सबसे बड़ी हिस्सेदार है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि उसके निदेशक मंडल ने शेयर खरीद कार्यक्रम के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत 150 रुपये के भाव से कुल 6.97 करोड़ शेयर खरीदे जाएंगे। यह संख्या कंपनी के कुल चुकता शेयरों के 1.55 प्रतिशत के बराबर है।

सरकार गेल इंडिया का बेचेगी शेयर

कंपनी ने 2020-21 के लिए 25 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। यह प्रति शेयर 2.25 रुपये पड़ेगा। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में सरकार भी भाग लेगी और अपने शेयर बेचेगी।सरकार को लाभांश के 583.6 करोड़ रुपये प्राप्त होगे और कंपनी के शेयर-क्रय कार्यक्रम में उसी अनुपात में शेयर कंपनी को वापस बेचने से उसे 541.5 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं।

शेयर बेच कर कुल 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्य 

शेयर खरीद के लिए रखी गयी राशि कंपनी की चुकता शेयर पूंजी और मुक्त आरक्षित कोष के 2.5 प्रतिशत और 2.26 प्रतिशत के बराबर है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में सार्वजिनक निगमों में अपने शेयर बेच कर कुल 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। निवेश एवं सार्वजनिक सम्पत्ति प्रबंध विभाग (दीपम) के अनुसार विनिवेश से अभी तक 28,298.26 करोड़ रुपये ही जुट पाए हैं।

Advertisment
Bansal News Bansal News MP CG business news Business News Hindi Gail India Gail India Buyback Shares Gail India Shares Gail India Shares News Gail India Shares Price Gail India Shares Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें