IPL 2023 CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 31 मार्च से आगाज हो चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गुजरात के लिए सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिग्स को महज 14 रन पर डेविन कॉन्वे के रूप में पहला झटका लगा। लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने पारी को संभाला। हालांकि मोईन 23 रन पर राशिद का शिकार हो गए।
मोईन के बाद मैदान पर उतरे बेन स्टोक्स महज 7 रन बना सके। वहीं दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ अच्छे लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट मारें। लेकिन उन्हें ज्यादा साथ नहीं मिला। हालांकि रायुडू और शिवम दुबे के साथ गायकवाड़ ने छोटी-छोटी साझेदारियां की। आखिर में जोसेफ ने गायकवाड़ को पवेलियन भेजा। आउट होने से पहले गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रन की पारी खेली, जिसमें 9 छक्कें और 4 चौकें शामिल थे।
आखिर में धोनी ने 1 छक्का लगाकार चेन्नई का स्कोर पर 180 के करीब ला दिया। चेन्नई सुपरकिग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस ने अच्छी शुरूआत की। साहा और गिल अच्छे लय में नजर आ रहे थे, तभी हेंगरेकर ने साहा को 25 रन पर कैच आउट करा दिया। वहीं दूसरी छोर पर खड़े गिल लगातार बड़े शॉट्स खेले जा रहे थे। हालांकि आखिर में तुषार ने गिल को 63 रन पर कैच आउट करा दिया। गिल ने 63 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौकों और 3 छक्कें शामिल थे।
आखिर में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने तेज तर्रार पारी खेल गुजरात को मुकाबले अपने नाम करा दिया। गुजरात ने 20 ओवर में 182 रन बना मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।