Advertisment

Toll Plaza Update: गडकरी का संसद में बड़ा ऐलान- "अब टेक्नोलॉजी के माध्यम से चुकाना होगा टोल"

गडकरी का संसद में बड़ा ऐलान- "अब टेक्नोलॉजी के माध्यम से चुकाना होगा टोल", Gadkaris big announcement in Parliament Now the toll will be paid through technology of Toll Plaza Update

author-image
Shreya Bhatia
Toll Plaza Update: गडकरी का संसद में बड़ा ऐलान-

नई दिल्ली।केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बड़ा ऐलान किया है। सरकार अगले एक साल में देशभर के सभी टोल प्लाजा खत्म करने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को टोल चुकाना होगा। लोग उतना ही टोल चुकाएंगे जितना सड़क पर चलेंगे। सरकार की योजना है कि अगले एक साल में देश के सभी टोल प्लाजा को खत्म कर दिया जाए। नितिन गडकरी ने यह जवाब अमरोहा से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने गढ़ मुक्तेश्वर के पास सड़क पर नगर निगम की सीमा में टोल प्लाजा होने का मुद्दा उठाने के बाद दिया।

Advertisment

नितिन गडकरी ने कहा कि पिछली सरकार में सड़क परियोजनाओं के ठेके में थोड़ी और मलाई डालने के लिए ऐसे कई टोल प्लाजा बनाए गए, जो नगर की सीमा पर हैं। यह निश्चित तौर पर गलत है और अन्याय करने वाला है। उन्होंने कहा कि अब अगर इन टोल प्लाजा को निकालने जाएंगे तो सड़क बनाने वाली कंपनी मुआवजा मांगेगी।

टोल प्लाजा खत्म होंगे टोल नहीं
नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ऐसी तकनीक पर काम कर रही है कि जिससे आप जैसे ही हाईवे पर चढ़ेंगे, वहां जीपीएस की मदद से कैमरा आपकी फोटो लेगा और आप जैसे ही उतरेंगे वहीं भी फोटो लेगा। इसके आप जितनी यात्रा करेंगे, आपको उतना ही टोल देना होगा। टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम का मुद्दा पिछले काफी समय से उठता रहा है. इसके बाद सभी नेशनल हाइवे पर फास्टैग लागू किया गया।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें