Advertisment

Viral Video: नितिन गडकरी की मौजूदगी में दो महिला अफसरों की भिड़ंत! नागपुर में सरकारी समारोह का वीडियो वायरल

author-image
Ujjwal Jain

महाराष्ट्र के नागपुर में सरकारी समारोह के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में आयोजित रोजगार मेले में दो महिला अफसरों के बीच जबरदस्त कहासुनी हो गई। ऑरेंज साड़ी में शोभा मधाले ने ग्रे साड़ी पहनी सुचिता जोशी को धक्का दिया। इस धक्का-मुक्की में सोफे पर पानी गिर गया। आरोप है कि मधाले ने जोशी के हाथ पर चिकोटी भी काटी और कोहनी से धक्के भी दिए। यह पूरा वाकया एक वीडियो में कैद हो गया है जो अब वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें