Advertisment

GADKARI AT CG: नितिन गडकरी का छत्तीसगढ़ दौरा मंच से लोगों का जीता दिल,लाखों करोड़ की घोषणा

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रुपए लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कार्यक्रम में कहा कि देश की सबसे बड़ी संपत्ति छत्तीसगढ़ में है।GADKARI AT CG

author-image
Gourav Sharma
GADKARI AT CG: नितिन गडकरी का छत्तीसगढ़ दौरा मंच से लोगों का जीता दिल,लाखों करोड़ की घोषणा

RAIPUR:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। उन्होंने यहां पर 9240 करोड़ के 1017 किलोमीटर की 33 रोड परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से लोगों का दिल जीतने वाली कुछ बातें भी कहीं।GADKARI AT CG

Advertisment

अमेरिका जैसी होंगी सड़कें

नितिन गडकरी ने कहा कि हम आने वाले 5 साल में छत्तीसगढ़ में ऐसी रोड बनवा देंगे जो अमेरिका के बराबर होंगी। उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैंने अपने दफ्तर में अमेरिकी राष्ट्रपति केनेडी की कही एक बात को चिपका कर रखा है। वह कहा करते थे कि अमेरिका धनवान है, इस वजह से वहां की रोड अच्छी नहीं है, बल्कि रोड अच्छी है इस वजह से अमेरिका धनवान है ।गडकरी बोले, सड़कों के विकास का महत्व समझाने वाली इन बातों को मैं हमेशा महत्व देता हूं मैं हमेशा मानता हूं और चाहता हूं कि इसी पथ पर छत्तीसगढ़ भी आगे बढ़े। नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह करते हुए कहा कि जमीन और फॉरेस्ट क्लीयरेंस के मामलों को आप जितनी जल्दी आगे बढ़ाते जाएंगे, मैं वादा करता हूं कि साल 2024 तक छत्तीसगढ़ को एक लाख करोड़ की सड़कें बनाकर NHAI के तरफ से दी जाएंगी।GADKARI AT CG

जो मांगा वो मिला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नितिन गडकरी से कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 3234 किलो मीटर है। मैंने जो मांगे की उसे आपने स्वीकृति दी। उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि की आवश्यकता होती है। वन विभाग की अनुमति भी चाहिए होती है। इसके लिए मैंने हाई पावर कमेटी घोषित की है। बलौदा बाजार रोड को फोर लेन कर दिया जाए, कोरिया से सुकमा तक राम वन गमन पथ को एक हजार किलोमीटर तक जोड़ दिया जाए, आपकी जो कार्य करने की शैली है, जो काम करना है उसे तत्काल हां करते हैं, आपकी सफगोई सब जानते हैं।GADKARI AT CG

गडकरी ने कहा आप तो बस…
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रुपए लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कार्यक्रम में कहा कि देश की सबसे बड़ी संपत्ति छत्तीसगढ़ में है। किसी भी देश का यदि विकास बढ़ाना है तो उसमें चार बातें होनी जरूरी है। मेरा विश्वास है बिजली, पानी, कम्युनिकेशन है तो विकास की दर बढ़ेगी। छत्तीसगढ़ सरकार से कहता हूं कि एक लाख करोड़ की रोड 2024 तक बनाऊंगा। आप बस आप फॉरेस्ट और लैंड क्लियरेंस जल्दी कर दीजिए।GADKARI AT CG

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें