/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Motorola-Edge-50-Ultra.webp)
Motorola Edge 50 Ultra: Motorola कंपनी भारत में अपना शानदार और दमदार स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra को 18 जून को लॉन्च करने जा रहा है।
कंपनी ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है। मीडिया रिर्पोट की मानें तो इस फोन को फ्लैगशिप सीरीज में टॉप-एंड मॉडल के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Edge-50-Ultra-859x540.webp)
इसमें पहले से Edge 50 Pro और Edge 50 Fusion मौजूद हैं। फिलहाल फोन की लॉन्चिंग से पहले ही हैंडसेट के मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं।
इसके लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट भी बनाई गई है। इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
https://twitter.com/motorolaindia/status/1800482392123355266
X पर किए गए एक पोस्ट में मोटोरोला इंडिया ने ये घोषणा की है कि ये अपकमिंग फोन 18 जून को लॉन्च होगा। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले Motorola Edge 50 Ultra के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी क्रिएट किया गया है।
https://twitter.com/motorolaindia/status/1800531209484960053
X पर किए पोस्ट में मोटोरोला कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन world's 1st FSC-certified real wood body के साथ आता है जो एक अच्छा sustainable way to experience देता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/फोन-2-859x540.webp)
Motorola Edge 50 Pro स्पेसिफिकेशन
Display (डिसप्ले): इस फ़ोन में आपको 165Hz, HDR10+ के साथ 6.7 inches का OLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass दिया जा सकता है।
Camera (कैमरा): इस फ़ोन में आपको 50 MP+ 50 MP,+50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा भी 50 MP का दिया जा सकता है।
Battery (बैटरी): इस फ़ोन में बैटरी बैकअप के लिए आपको 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800798692686897462
Storage (स्टोरेज): फोन में आपको 12GB RAM स्टोरेज दी जा रही है।
Processor (प्रोसेसर): इस फ़ोन में आपको Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 के साथ Octa-core प्रोसेसर दिया जा रहा है।
यह फ़ोन बेज, ब्लैक और पीच कलर में लॉन्च किया जाएगा।
क्या है फोन की कीमत
इसके ग्लोबल वेरिएंट की कीमत EUR 999 लगभग 89,000 भारतीय रुपये रखी गई थी। ये स्मार्टफोन 18 जून को लॉन्च हो रहा है।
लॉन्च के बाद इसकी सही कीमत हम सबके सामने आ जाएगी। आप इसे ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- BIG BOSS OTT 3: यूट्यूबर अरमान मलिक से लेकर गदर की सकीना यानी अमीषा पटेल होंगी बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें