Gadar 2 Oscar: बॉलीवुड की अब तक की फिल्मों में जहां पर गदर 2 ने ताबड़तोड़ कमाई कर 500 करोड़ के क्लब के आसपास जगह बनाई है वहीं पर फिल्म के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाला है। जहां पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। जहां पर पहले पार्ट को अवॉर्ड नहीं दिया गया था।
जानिए ऑस्कर में भेजने पर क्या बोले डायरेक्टर शर्मा
एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा- फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए बार-बार फोन कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि गदर: एक प्रेम कथा एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नहीं गई और उन्हें नहीं पता कि गदर 2 वहां तक कैसे पहुंचेगी।
यहां पर आगे कहा, “हम इस पर काम कर रहे हैं। गदर 2 को जाना चाहिए, फिल्म इसकी हकदार है। गदर भी इसकी हकदार थी। गदर 1947 के पार्टीशन पर आधारित थी, और हमने कहानी को बहुत अलग तरीके से बताया। वो एक नई और ओरिजिनल कहानी थी।
11 अगस्त से अब तक इतनी की कमाई
आपको बताते चलें, फिल्म गदर 2 11 अगस्त को रिलीज के पहले दिन से फिल्म के लिए दर्शकों ने ऐसा जुनून दिखाया कि ये बस रिकॉर्ड तोड़ती चली गई। फिल्म ने थिएटर्स में ऐसी दौड़ लगाई कि देखते ही देखते 400 करोड़ कमा लिए है।