Advertisment

Gadar 2 Teaser Release: 'दामाद है वह पाकिस्तान का', टीजर में नजर आया तारासिंह का दमदार लुक

author-image
Bansal News
Gadar 2 Teaser Release: 'दामाद है वह पाकिस्तान का', टीजर में नजर आया तारासिंह का दमदार लुक

नई दिल्ली। Gadar 2 Teaser Release: बॉलीवुड स्टार सन्नी देओल के फैंस का इंतजार गदर 2 के टीजर के साथ खत्म हो गया है। जहां पर गदर-एक प्रेम कथा की री-रिलीज के बाद अब मेकर्स ने गदर टू का धमाकेदार टीजर जारी किया है। जिसमें तारासिंह उर्फ सन्नी देओल हैंडपंप नहीं पहिया उठाए नजर आए है।

Advertisment

देखिए कैसा है धमाकेदार टीजर

आपको बताते चले कि, यहां पर सामने आए गदर टू के टीजर में शुरूआत एक वॉइस ओवर के साथ होती है, जिसमें 1971 के दौर को बताते हुए महिला कहती है कि 'दामाद है वह पाकिस्तान का', उसे नारियल दो, टीका लगाओ। वरना इस बार दहेज में वह लाहौर ले जाएगा। इसके बाद यहां पाकिस्तान में 'क्रश इंडिया' के नारों के बीच लाहौर में सनी देओल की दमदार एंट्री को टीजर में बखूबी उतारा गया है। यहां पर दुश्मनों का सामना करते हुए हम तारासिंग को पहिया उठाए देख सकते है। वहीं अंत में कुछ सेकंड 'घर आजा परदेसी' गाने के साथ तारा सिंह उर्फ सनी देओल के इमोशनल पलों को टीजर में दिखाया गया है।

टीजर को किया जा रहा पसंद

आपको बताते चले कि, यहां पर सनी देओल के साथ-साथ एक्शन भी दोगुना होगा, जहां वो अपने परिवार के खातिर दुश्मनों को धूल चटाते हुए दिखाई देंगे। जारी हुए टीजर को फैंस ने काफी पसंद किया है तो वहीं पर 'गदर 2' के टीजर को अब तक 3 लाख 57 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि, कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में गदर एक प्रेम कथा की कहानी जारी है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- Gadar 2 Movie Update: Gadar 2 के लिए बनाया ये धांसू प्लान, बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी फिल्म?

पढ़ें ये खबर भी-Gadar 2 Poster Out: हाथ में हथोड़ा लिए नजर आए एंग्री यंग मैन सन्नी पाजी ! 11 अगस्त को सिनेमाघरों में मचेगी गदर

Sunny Deol anil sharma Ameesha Patel gadar 2 release in theater gadar 2 teaser release gadar 2 vs animal gadar 2 vs oh my god
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें