Advertisment

Gadar 2 New Poster: हाथों में पहिया उठाए सनी देओल को आया गुस्सा, देखें फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर

author-image
Bansal News
Gadar 2 New Poster: हाथों में पहिया उठाए सनी देओल को आया गुस्सा, देखें फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर

Gadar 2 New Poster: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की अपडेट सामने आई है जहां पर फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर बेहद गुस्से वाला आया है जिसमें एक्टर हाथ में पहिया उठाए नजर आ रहे है। इस पोस्टर में एक्टर के लुक को देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी।

Advertisment

'गदर 2' का पोस्टर चर्चा में

आपको बताते चलें, पोस्टर के सामने आने के बाद यूजर्स ने इसे काफी पसंद किया है,सनी देओल (Sunny Deol) के 'गदर 2' से जुड़े नए लुक पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "बड़े पर्दे पर बवाल मचने वाला है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "इतिहास खुद को दोबारा दोहराएगा।" एक यूजर ने फिल्म पर भविष्यवाणी करते हुए लिखा, "फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।"

एक्ट्रेस सिमरत कौर पर मचा बवाल

आपको बताते चलें, गदर 2 में सिमरत कौर का नाम सामने आया है जो उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट नजर आने वाली है। एक्ट्रेस सिमरत कौर की स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सिमरत ने पहले एक बी ग्रेड फिल्म में बोल्ड सीन्स किए थे। इसके बचाव में एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने ट्वीट किया है। एक अकाउंट ने सिमरत के पुराने वीडियो और फोटो को कैप्शन दिया, 'अमीषा मैम, हम सनी सर के फैन हैं और हम उस लड़की सिमरत की इन सभी घटिया वीडियोज और फोटोज को देखकर गुस्से में हैं जो उत्कर्ष शर्मा के अपोज‍िट हैं।

जब उसने इतना घटिया काम किया है, तो अनिल शर्मा उन्हें गदर 2 जैसी साफ-सुथरी फिल्म में कैसे कास्ट कर सकते हैं।' ट्वीट का जवाब देते हुए अमीषा ने लिखा, 'अरे मेरे प्यारे फैंस, कृपया ये सब बंद करें!! आपसे विनम्र अनुरोध है कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर 2 देखें और इसे अपना सारा प्यार दें।'

Advertisment
Sunny Deol Ameesha Patel Gadar 2 New Poster Simrat kaur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें