Gadar 2 Motion Poster: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों में जहां पर गदर 2 को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है वहीं पर हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें एक्टर सनी देओल और बेटे बने एक्टर उत्कर्ष शर्मा दमदार लुक में नजर आ रहे है। इस पोस्टर को देख फैंस ट्रेलर की भी मांग कर रहे है।
पिता का पुत्र के प्रति दिखा प्रेम
आपको बताते चलें, मोशन पोस्टर के क्लिप में एक कैप्शन लिखा नजर आ रहा है ‘एक पिता का प्यार किसी बंधन को नहीं मानता। फोटो में सनी देओल एक्टर उत्कर्ष शर्मा का हाथ पकड़कर भागते नजर आ रहे हैं। रेतीले रास्ते में पत्थर भी खूब हैं’। सनी देओल के तीखे तेवर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में भी वह पड़ोसी मुल्क के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे।
यहां पर इस मोशन पोस्टर को एक्टर सनी देओल ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा, ‘अपने देश और परिवार की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है तारा सिंह! इस स्वतंत्रता दिवस ‘गदर 2’ आ रही है बड़े पर्दे पर। 11 अगस्त से देखें सिनेमाघरों में’।
Pakistan beware of Tara Singh 🔥 Baap Baap hota hai bhulna mat! #Gadar2 #HindustanZindabad pic.twitter.com/vwvUB27vGW
— BALA (@erbmjha) July 21, 2023
ट्रेलर नहीं दिखाने पर यूजर्स ने दिखाया गुस्सा
यहां पर फिल्म का मोशन पोस्टर आने के बाद यूजर्स का गुस्सा पनपा है इसमें एक यूजर ने लिखा, ‘बस ट्रेलर मत दिखाना आप लोग। फिल्म फ्लॉप हुई तो कहना कि मार्केटिंग ठीक से नहीं हुई।’ एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रेलर 10 अगस्त को आएगा क्या?’ वही पर कई लोग इस मोशन पोस्टर को काफी पसंद भी कर रहे है।
पढ़ें ये भी-
Badrinath Dham: भूस्खलन के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह बंद, पढ़ें विस्तार से
Crush India Movement: आखिर क्या था क्रश इंडिया मूवमेंट, गदर-2 की कहानी में आएगा नजर
Santan Prapti Mantra: नि:संतान न हों निराश, भगवत कृपा से मिलेगीं खुशियां, जपें ये मंत्र
आयरलैंड दौरे पर इस धुरंधर को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी, हार्दिक पंड्या करेंगे आराम
Gadar 2, gadar 2 new motion poster, sunny deol, utkarsh sharma, gadar 2 new motion poster released, gadar 2 trailer, gadar 2 release date, gadar 2 trailer star cast,