Advertisment

Gadar 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी चला सनी देओल का हथोड़ा, जानें कलेक्शन

Gadar 2 Collection: अभिनेता सनी देओल की 22 साल बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2'  शुक्रवार यानि अगस्त को रिलीज...

author-image
Bansal news
Gadar 2 Box Office Collection Day 6: छठें दिन भी गदर  2 ने की छप्पड़-फाड़ कमाई, सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म

Gadar 2 Collection: अभिनेता सनी देओल की 22 साल बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2'  शुक्रवार यानि अगस्त को रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ रुपये की धमाकेदार शुरुआत करने के बाद, सनी देओल की  गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है।

Advertisment

फिल्म ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। महज 2 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को टक्कर दी है। 2023 में बहुत सी फिल्में अपने शुरुआती वीकेंड में इस तरह के आंकड़े हासिल नहीं कर पाई हैं।

दूसरे दिन गदर 2 ने कर डाली इतनी कमाई

महज दो दिनों में 83.10 करोड़ का बिजनेस करने वाली गदर 2 ने दूसरे दिन भी दमदार कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे दिन इस फिल्म का कलेक्शन 43 करोड़ रुपए रहा है। जो पहले दिन के मुकाबले ज्यादा है। ऐसे में अभी 3 दिनों का वीकेंड बाकी है। देखना ये होगा कि ये फिल्म इस वीकेंड में कितना आंकड़ा पार करती है।

100 करोड़ के करीब पहुंची 'गदर 2'

फिल्म की दोनों दिनों की कुल कमाई बॉक्स ऑफिस पर 83.10 करोड़ हो गई है। अभी तीन दिन का वीकेंड बाकी है। साथ ही सनी देओल के लिए फैन्स का प्यार साफ़ दिखाई दे रहा है। सनी देओल ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी गदर 2 उनके करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है। जो दमदार कमाई के साथ लगातार आगे बढ़ रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 5,000 विशेष आवासों के उप्र सरकार ने लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Indore Bahubali Thali: यह “बाहुबली थाली” खाइए, नकद 1 लाख 11 हजार 101 रुपए का ईनाम पाइए

Independence Day 2023 Kids Celebration: अपने बच्चे के अंदर इन तरीकों से बढ़ाएं आत्मविश्वास, बिना डरें देगें प्रस्तुति

Advertisment

IND vs WI 4th T20: भारत ने जीता चौथा टी20, कल फ्लोरिडा में होगा निर्णायक मुकाबला

Aaj Ka Mudda: पीएम मोदी का 24 के लिए जोश हाई, इशारों में किया जीत का दावा

Sunny Deol Gadar 2 gadar gadar 2 movie gadar 2 box office collection Gadar 2 Collection Gadar 2 Collection Day 2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें