Sunny Deol Blockbuster Movies: बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआस साल 1983 से ‘बेताब’ फिल्म से की थी। सनी की पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
सनी देओल की कई फिल्मों मे बॉक्स ऑफिस पर हफ्ते भर के अंदर ही कमाई के कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े। इन फिल्मों में एक गबज का संयोग भी रहा है, जो हैरान कर देने वाला है और वो ये कि सनी देओल की जिन फिल्मों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है उनके नाम ‘G’ अक्षर से शुरू होता है।
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म अपनी रिलीज के हफ्ते भर के अंदर ही 250 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 4 दिनों के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं इस हफ्ते 300 का आंकड़ा पर कर सकती है।
ये भी पढ़ें:
Delhi News: कोर्ट ने ‘अजन्मे बच्चे की मृत्यु’ के लिए मुआवजा देने का दिया आदेश, पढ़ें पूरी खबर
Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल