/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-179.jpg)
Gadar 2 BO Collection Day 9: सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रही है।
गदर 2 ने केजीएफ 2 की 268 करोड़ और बाहुबली 2 का 247 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया है, जो कि तारीफ के काबिल है। इसी बीच 9वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो फैंस को और भी खुश कर देगा।
गदर 2 का क्रेज जारी
सनी देओल स्टारर 'गदर 2' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है, जो रिलीज के 9वें दिन भी जारी है। शनिवार को भी फिल्म ने कलेक्शन के मामले में ओएमजी 2 को पीछे छोड़ दिया।
गदर 2 ने अपने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ क्लब को पार कर लिया था। वहीं अब इसके 9वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
9वें दिन 'गदर 2' ने की कितनी कमाई?
सैकनिल्क की अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9वें दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने कुल 336 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिलहाल वीकेंड का दूसरा दिन यानी रविवार बाकी है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म वीकेंड के दूसरे दिन भी अच्छी खासी कमाई कर सकती है।
ये भी पढ़ें:
Google Photos: यूजर्स को यादगार लम्हों को जीने का मिलेगा दुबारा मौका, जानें भारत में कब आएगा यह फीचर
Viral Video: दिल्ली मेट्रो में फिर हुआ डांस, लोगों ने कहा, “प्लीज बंद करो”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें