Advertisment

MP Transfer News: तबादलों को लेकर जीएडी ने जारी किए निर्देश, मंत्रालय में अब पदस्थापना पोर्टल से होंगे लिपिकों के तबादले

MP Transfer News: तबादलों को लेकर जीएडी ने जारी किए निर्देश, मंत्रालय में अब पदस्थापना पोर्टल से होंगे लिपिकों के तबादले

author-image
BP Shrivastava
MP Transfer News

MP Transfer News: मध्य प्रदेश मंत्रालय में ई-फाइलिंग सिस्टम पर तेजी से काम चल रहा है। सभी विभागों को ऑफलाइन फाइलें ना भेजकर ऑनलाइन भेजने को कहा जा रहा है। इसी क्रम में मंत्रालय में पदस्थ तृतीय श्रेणी लिपिकों की पदस्थापना की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं।

Advertisment

पदस्थापना पोर्टल से ऑनलाइन होंगे ट्रांसफर

निर्देशों में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग की स्थापना शाखा को कोई भी विभाग लिपिकों की पदस्थापना की नोटशीट ऑफलाइन नहीं भेजेगा, बल्कि 1 अक्टूबर से यह प्रस्ताव पदस्थापना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भेजे (MP Transfer News) जाएंगे। इसके बाद इन प्रस्तावों पर सामान्य प्रशासन विभाग विचार करेगा और ऑनलाइन ही तबादले किए जाएंगे।
बता दें कि मंत्रालय में लिपिकों के एक से दूसरे विभाग में ट्रांसफर किए जाते हैं। यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती (MP Transfer News) है।

खबर अपडेट हो हरी है...

bhopal news भोपाल न्यूज़ mp transfer news MP Ministry GAD MP Dasthapana Portal MP एमपी ट्रांसफर न्यूज मप्र मंत्रालय जीएडी एमपी दस्थापना पोर्टल एमपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें