MP Transfer News: मध्य प्रदेश मंत्रालय में ई-फाइलिंग सिस्टम पर तेजी से काम चल रहा है। सभी विभागों को ऑफलाइन फाइलें ना भेजकर ऑनलाइन भेजने को कहा जा रहा है। इसी क्रम में मंत्रालय में पदस्थ तृतीय श्रेणी लिपिकों की पदस्थापना की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं।
पदस्थापना पोर्टल से ऑनलाइन होंगे ट्रांसफर
निर्देशों में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग की स्थापना शाखा को कोई भी विभाग लिपिकों की पदस्थापना की नोटशीट ऑफलाइन नहीं भेजेगा, बल्कि 1 अक्टूबर से यह प्रस्ताव पदस्थापना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भेजे (MP Transfer News) जाएंगे। इसके बाद इन प्रस्तावों पर सामान्य प्रशासन विभाग विचार करेगा और ऑनलाइन ही तबादले किए जाएंगे।
बता दें कि मंत्रालय में लिपिकों के एक से दूसरे विभाग में ट्रांसफर किए जाते हैं। यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती (MP Transfer News) है।
खबर अपडेट हो हरी है…