Advertisment

G20 Summit: जी-20 प्रदर्शनी के दौरान राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले होगी

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों के जीवनसाथी और परिवारों के लिए विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई है।

author-image
Bansal news
G20 Summit: जी-20 प्रदर्शनी के दौरान राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले होगी

G20 Summit: नयी दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) की सुरक्षा के लिए ‘‘तत्काल प्रभाव’’ से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सशस्त्र टुकड़ी तैनात करने का आदेश दिया है जहां जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों के जीवनसाथी और परिवारों के लिए विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई है।

Advertisment

एनजीएमए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आता है और यह भारतीय आधुनिक एवं समसामयिकी कला का प्रमुख कला संस्थान है जो दिल्ली के मध्य में इंडिया गेट के नजदीक आठ एकड़ के क्षेत्र में फैला है। इसमें कला का विशाल संग्रह है जिन्हें कई विथिकाओं में प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा इमारत में कलाकृतियों का एक विक्रय केंद्र, सभागार, पूर्वावलोकन थिएटर और पुस्तकालय भी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीआईएसएफ को 9-10 सितंबर को जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान वहां अपेक्षित वीवीआईपी गतिविधियों के मद्देनजर सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करने के लिए तत्काल एक टुकड़ी तैनात करने का निर्देश दिया गया है। इस परिसर की सुरक्षा के लिए वर्तमान में निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं लेकिन जी20 बैठक के मद्देनजर की जा रही सीआईएसएफ की इस प्रारंभिक तैनाती को बाद में स्थायी किए जाने की उम्मीद है।

कला संग्रहालय की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले होगी

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ, गृह मंत्रालय के अधीन एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) है, जिसके पास कला और संस्कृति क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कवर देने की विशेषज्ञता है क्योंकि यह काफी समय से दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय और कोलकाता में भारतीय संग्रहालय की सुरक्षा कर रहा है।

Advertisment

संस्कृति मंत्रालय द्वारा जयपुर में लगाई गई है विशेष प्रदर्शनी

अधिकारियों ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान संस्कृति मंत्रालय द्वारा जयपुर हाउस स्थित एनजीएमए में एक विशेष प्रदर्शनी ‘रूट्स ऐंड रूट्स: पास्ट, प्रेजेंट एंड कंटीन्यूअस’ नाम से लगाई है।

एनजीएमए में आयोजित की जा रही इस प्रदर्शनी के लिए देश के विभिन्न संग्रहालयों से कई कलाकृतियाँ, मूर्तियां और लघुचित्र लाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन बहुमूल्य कलाकृतियों और आने वाले विदेशी गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ का सुरक्षा कवर देने का फैसला किया गया।

जवानों की सहायता के लिए क्यूआरटी की तैनाती की जाएगी

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान गणमान्य व्यक्तियों के जीवनसाथी और परिवार के अन्य सदस्यों को विशेष रूप से दोपहर भोज में श्रीअन्न से बना भोजन परोसा जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 50 सशस्त्र और कमांडो प्रशिक्षण से लैस सीआईएसएफ के पुरुष और महिला कर्मी परिसर की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे।

Advertisment

उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में इन जवानों की सहायता के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) की भी तैनाती की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

One Nation, One Election: ‘एक देश, एक चुनाव’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात

Ratlam News: रतलाम में लड़की को बचाने के प्रयास में पिता और चाचा की डूबने से मृत्यु

Advertisment

Krishna Janmashtami: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्‍मोत्‍सव के लिए व्यापक तैयारियां, सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम

How To Control Anger: गुस्से पर कैसे काबू पाएं, आईए जानें शांत रहने के लिए कुछ टिप्स

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस में नेताओं की ‘घर वापसी’, ‘नाथ’ की मौजूदगी में थामा ‘हाथ’

G20 Summit, Cultural Minister, CISF, जी-20 शिखर सम्मेलन

CISF G20 summit Cultural Minister जी-20 शिखर सम्मेलन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें